*संकुल शिक्षक बैठक में शैक्षिक गुणवत्ता पर हुई चर्चा*
*अजीतमल,औरैया।* ब्लॉक के विभिन्न संकुलों में शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संकुलों के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों से शिक्षक शामिल हुए। वही उनके द्वारा नवाचारों का प्रदर्शन किया गया एवं एक दूसरे के साथ शैक्षिक रणनीतियां साझा की गई। अंत में सभी शिक्षकों को निपुण विद्यालय करने की शपथ दिलाई गई।
अमावता संकुल के प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुर प्रताप सिंह में मंगलवार को संकुल शिक्षक की मासिक बैठक का आयोजन प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक दुबे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस बैठक में शैक्षिक गुणवत्ता के संवर्धन पर और आगामी संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता कराएं जाने पर चर्चा की गई। नोडल शिक्षक जितेंद्र पाल सिंह ने इंस्पायर अवॉर्ड और विद्याज्ञान प्रतियोगिता की बच्चों की तैयारी 5 प्वाइंट टूल किट,आदि को लेकर विस्तार से चर्चा की। वही ज्ञानपुर प्रताप सिंह विद्यालय में किए जा रहे नवाचारों का शिक्षकों द्वारा प्रदर्शन किया गया। जिसे सभी शिक्षकों द्वारा सराहा गया। इस मौके पर शिक्षक सीमा राजपूत, सृष्टि दुबे, अर्चना, जुलेखा बानो, रमन यादव, शैलेश गुप्ता, गोविंद तिवारी, नरेंद्र कुशवाहा,अरूण कुमार,अतिनेश कुमार, चेतन अग्रवाल, असलम, गिरीश पोरवाल, कुलदीप कुमार सहित संकुल के शिक्षक उपस्थित रहें। वही ब्लॉक के शेष चौदह संकुलों में भी बैठक का अयोजन किया गया।