November 19, 2024

नगर के प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम विद्यालय नेशनल पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया

नगर के प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम विद्यालय नेशनल पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया

।कार्यक्रम में नगर की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था सोशल वेलफेयर कमेटी की प्रमुख सहभागिता रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त अध्यापक श्री रामकरण द्विवेदी जी ने एवं संचालन कवि हृदय अजित पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत इण्टर कालेज, मुरादगंज की प्रवक्ता श्रीमती अपर्णा सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुदीप सिंह सेंगर एवं प्रभाकर सिंह सेंगर की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह का शुभारंभ अध्यक्ष जी द्वारा माँ सरस्वती के पूजन, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। प्रमुख अतिथि द्वारा भारत के द्वितीय राष्ट्रपति भारत रत्न डा०सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया जिनका जन्मदिन, जिनकी जयंती को ही हम सभी शिक्षक दिवस के रूप में मनाया करते हैं। इसके उपरांत आये हुये अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। आगन्तुक समस्त अतिथियों ने डा० राधाकृष्णन को श्रद्धा सुमन समर्पित कर उन्हें याद किया और अपने संक्षिप्त किन्तु सारगर्भित वक्तव्य द्वारा डा० साहब के जीवन इतिहास पर प्रकाश डालते हुये,गुरु की गरिमा एवं महत्ता बताते हुए एवं गुरु-शिष्य के मध्य सनातन सम्बन्ध पर चर्चा करते हुए सभी छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन किया। सोशल वेलफेयर कमेटी द्वारा समस्त शिक्षकों का शॉल ओढाकर एवं डायरी पेन देकर सम्मान किया गया। सोशल वेलफेयर कमेटी द्वारा ही उन सभी बच्चों को भी पुरुस्कृत किया गया जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता की थी। स्कूल के प्रबन्धक रामजी मिश्र द्वारा भी बच्चों का मार्गदर्शन किया गया और आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।अंततः अध्यक्षीय उद्बोधन एवं अध्यक्ष जी की अनुमति से कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर श्री रामकरण द्विवेदी, श्रीमती अपर्णा सिंह, श्री राधावल्लभ इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता श्री अहसान अली, अखिल भारतीय विद्यार्थी के जिला अध्यक्ष श्री सुदीप सिंह सेंगर, श्री प्रभाकर सिंह सेंगर, डा०अजित द्विवेदी,राजकीय इंटर कॉलेज के निवर्तमान प्रधानाचार्य श्री अमर नाथ दीक्षित, श्री अनुज निगम, श्री अजित पाण्डेय,अभिभावक श्री विकास अवस्थी,सोशल वेलफेयर कमेटी के सभी पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत इण्टर कॉलेज,मुरादगंज के प्रवक्ता श्री आसिफ सिद्दीकी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अफजल अंसारी, नगर अध्यक्ष मो०शारिक, श्री रामकिशोर एवं प्रबंधक रामजी मिश्र सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *