*मंगलाकाली मंदिर परिक्षेत्र में ब्रिटिश सेना द्वारा नष्ट किये गये ऐतिहासिक गाँव भटपुरा के पुनर्जीवन को भारत प्रेरणा मंच ने की पहल*
*-विश्व पर्यटन दिवस पर वीरान गाँव का निरीक्षण करेंगे जिलाधिकारी*
*औरैया।* जनपद में पर्यटन विकसित करने की संभावनाओं पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में ऐतिहासिक और क्रांति घटनाओं को समर्पित संस्था भारत प्रेरणा मंच ने प्रथम क्रांति के समय ब्रितानी सेना द्वारा ध्वस्त किये गए मंगलाकाली मंदिर परिक्षेत्र के गांव भटपुरा की ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। जिलाधिकारी ने विश्व पर्यटन दिवस पर भग्नावशेष गांव का निरीक्षण कर निर्णय लेने का भरोसा दिलाया है। .प्रथम स्वाधीनता संग्राम में इटावा जनपद के तत्कालीन कलेक्टर एओ ह्यूम और कर्नल रिडिल के नेतृत्व में यमुना के जलीय मार्ग से कालपी जा रही ब्रिटिश सेना के साथ जनपद के क्रान्तिकारियों का 18 मई 1858 से 24 मई 1858 तक स्थानीय शेरगढ़ घाट पर भीषण युद्ध हुआ था। 6 दिन तक ब्रिटिश सेना को क्रान्तिकारियों ने कालपी की तरफ नही बढ़ने दिया था। युद्ध के बाद जव ब्रिटिश सरकार को यह पता चला कि इस युद्ध में यमुना किनारे बसे गाँव भटपुरा के निवासियो ने क्रान्तिकारी सेना का साथ दिया है तो उन्होंने माँ मंगला काली मन्दिर के पास बसे इस गाँव पर हमला कर नष्ट कर दिया था। इस प्रकार एक प्राचीन गाँव सदैव के लिए वीरान हो गया। इस गाँव के खण्डहर सैकड़ो वर्ष प्राचीन है। जो अपने आँचल में वलिदानी परम्परा के साथ साथ सैकड़ों वर्ष प्राचीन भारतीय संस्कृति को भी समेटे है। इस गाँव को पुर्नजीवित करने के लिए भारत प्रेरणा मंच के पदाधिकारियों ने आज जिलाधिकारी इन्द्रमणि त्रिपाठी को ज्ञापन सौपा। भारत प्रेरणा मंच के महासचिव अविनाश अविनाश अग्निहोत्री ने बताया कि जिलाधिकारी ने इस पहल पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि वह विश्व पयर्टन दिवस के दौरान इस गाँव का निरीक्षण करके दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित कराने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में भारत प्रेरणा मंच के अध्यक्ष डा0 अजय शुक्ला अंजाम कपिल गुप्ता राकेश दुबे, केके चर्तुवेदी सहित संस्था के पदाधिकारी सम्मलित रहे।