November 19, 2024

*विद्युत विभाग को हादसे का इंतजार, हवा में झूल रहे बिजली के पोल जिंदगी को न दे दें झटका: क्या बोले जिम्मेदार*

*अजीतमल,औरैया।* क्षेत्र के गांव तथा कस्बा में लगे बिजली के खंभे हादसों को दावत दे रहे हैं। कई पोल जर्जर हो चुके हैं तो कई गिरने के कगार पर हैं। सार्वजनिक स्थल, मुख्य मार्गों और विद्यालयों के नजदीक होने के बावजूद विद्युत विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है।

अजीतमल कस्बा क्षेत्र तथा गांवों में लगे बिजली के खंभे हादसों को दावत दे रहे हैं। कई पोल जर्जर हो चुके हैं तो कई गलकर गिरने के कगार पर हैं। कई जगह तो टूटकर झुककर हवा में झूल रहे हैं। इनसे कभी भी हादसा हो सकता है। सार्वजनिक स्थल, मुख्य मार्गों और विद्यालयों के नजदीक होने के बावजूद विद्युत विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है। हद तो यह है कि विभागीय अफसरों के दफ्तर के निकट लगे पोल भी जर्जर हैं, फिर भी जिम्मेदार आंखें बंद किए हुए हैं।
*केस एक-*
विद्युत वितरण खंड अजीतमल के कार्यालय से चंद दूरी पर स्थिति हाथी राजन कॉलोनी में कई पोल गड्ढा खोद कर खड़े कर दिए गए है उनको नीचे जाम तक नहीं किया गया। इसके बाद भी विद्युत विभाग बेखबर है। यहां पोल से आस पास के लोगों में दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
*केस दो-*
गांधीनगर वार्ड के सराय अमिलिया में कांशीराम आवास के पास में लगे सीसी पोल पूरी तरह चटक चुके है। जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना है। इस पोल के पास स्थित कांशीराम आवास के छज्जे से गिरकर महिला की मौत हो गई थी।
*केस तीन-*
सिकरोड़ी रोड पर हटे के अड्डा के पास बिजली के पोल सपोर्ट सिस्टम टूटने से हवा में लटक रहे हैं। सड़क किनारे खेतों में झूल रहे ये जर्जर पोल दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं।
*केस चार-*
पिछले दिनों सोनसी में विद्युत लाइन के नीचे अपने घर के दरवाजे पर सो रही वृद्ध महिला बाल बाल बची थी। मकान से सटाकर निकले नंगे तारों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
इस सम्बन्ध में जेई विजय कुमार ने बताया कि हटे के अडडा के पास पोल झुक गया है जिसकी सूचना उनको मिल गयी है शीघ्र ही उस पर कार्य कर सही किया जायेगा और जहा भी पोल खराब है उनका निरीक्षण किया जायेगा। जो भी समस्या होगी उसका निस्तारण शीघ्र किया जायेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *