नौगवा में प्रधान मंत्री आवास योजना का सर्वे शुरू*
*अगले साल के अंत तक सभी की होगी छत पक्की*
*कंचौसी,औरैया।* पात्रों को आवास मुहैया कराने के लिए एक बैठक नौगवा न्याय पंचायत में हुई। जिसमें ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी ने ग्रामीणों के बीच चर्चा करके कार्ययोजना बनाई।इसके लिए गांव गांव सर्वे करके गरीबों को पक्के आवास बनाए जाएंगे।
विकासखंड सहार की न्याय पंचायत नौगवां से जुडी ग्राम पंचायत नौगवा ढिकियापुर हरतौली बिझाई सूखमपुर लछियामऊ आदि में प्रधानमंत्री आवास योजना तहत पंचायत सचिवालयो में खुली बैठक कर सूची बनाने का काम शुरू हो गया है। मंगलवार को नौगवा हरतौली ग्राम सभा की खुली बैठको में 5 सौ से अधिक आवास बिहीन पुरूष महिला लाभार्थियो ने कच्चे मकान की जगह पक्के आवास बनाये जाने की मांग ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी से की।इसकी सूची पात्रता के अनुसार तैयार की जा रही है। इन बैठको मे सैकडो की संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे सचिवालय में ग्राम प्रधान शर्वेश कुमार, पिन्टू यादव पंचायत सदस्य आदि तमाम लोग समलित हुए। ग्राम पंचायत अधिकारी अनुराग गुप्ता ने बताया कि आवासो की सूची तैयार कर मौके पर जांच कर पात्र लोगों को शीघ्र आवास दिये जायेगे।
*फोटो परिचय-नौग्वा सचिवालय की बैठक में मौजूद प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्रामीण।*