दोहरे हत्याकाण्ड में एक और विवेचक दरोगा की गवाही हुई*
*औरैया 03 सितम्बर।* शहर के बहुचर्चित दोहरे हत्याकाण्ड में मंगलवार केा विशेष न्यायालय एम.पी./एम.एल.ए. कोर्ट में अभियोजन की ओर से प्रस्तुत गवाह सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार की गवाही हुई जो कि पूर्ण हो गई। अगली सुनवाई तिथि 6 सितम्बर तय हुई।
गौरतलब है कि शहर के नरायनपुर मोहल्ला स्थिह पंचमुखी हनुमान मंदिर में 15 मार्च 2020 को अधिवक्ता मंजुल चौबे व उसकी चचेरी बहिन सुधा की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी। इस दोहरे हत्याकांड में पूर्व एम.एल.सी. कमलेश पाठक उनके दो भाई सन्तोष पाठक व रामू पाठक सहित 11 लोगों को आरोपित किया गया है। इस मामले का विचारण विशेष न्यायालय एम.पी./एम.एल.ए. कोर्ट में चल रहा है। मंगलवार को सभी आरोपियों की पेशी जेल से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हुई। इन आरोपियों पर दर्ज आयुध अधिनियम मामले के विवचेक सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार आज गवाही के लिए कोर्ट में हाजिर हुए। जहाँ पर दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने गवाही पूर्व कराई। इस मौके पर अभियोजन की ओर से एडीजीसी चन्द्रभूषण तिवारी, हृदयनारायण पाण्डेय, अंकुर अवस्थी के अलावा बचाव पक्ष की ओर से डी.डी. मिश्रा एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।