धूम धाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव*


हांथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल
रंगीन गुबारो से मंडप सजाया है मिश्री पावे ते एक के केक मंगाया है इसको चखेगा श्याम तू तू हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू
के गीतों से महिलाओ ने समा बांध दिया।12 बजे सभी ने श्री कृष्ण भगवान् की आरती कर केक काटा और सभी मुहल्ले वासियों ने प्रसाद वितरण करवाने में सहयोग किया और सभी ने प्रसाद चखा। इस अवसर पर विनोद बाजपेई, विवेक मिश्रा पत्रकार,सोनू उपाध्याय,आशीष बाजपेई, सतेंद्र दीक्षित, भरत उपाध्याय, ओम तिवारी,हरी तिवारी, शुभम् शुक्ला, आशीष तिवारी(बाबू डॉन), अमन उपाध्याय, भानू दुबे,रमन उपाध्याय, कल्लू डॉन आदि लोगों ने विशेष भूमिका निभाई।