कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति गीतों पर झूमते रहे श्रोता।*
*कंचौसी से दीपक पाण्डेय की रिपोर्ट*
औरैया जिले के कंचौसी गांव में रविवार की रात कृष्ण जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्ति गीत, झुमर-सोहर समेत अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान श्रोता पूरी रात भक्ति गीतों पर झूमते रहे।
राधा-कृष्ण के श्रृंगार विभिन्न प्रकार के भोग लगाए गए। श्री कृष्ण-राधा के भजनों से गांव भक्तिमय हुआ। भव्य रोशनी से उत्सव स्थल जगमगा उठा।कंचौसी गांव स्थित रघुनाथ सेवा समिति मंदिर राधाकृष्ण मंदिर में महिलाओं ने कृष्ण जन्माष्टमी पर भजन एवं सोहर प्रस्तुत कर वातावरण भक्तिमय बना दिया। इस दौरान राधा-कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की गई। मौके कानपुर से आए हुए आलिया शर्मा, बेटू चंचल,शैलजा कपूर कानपुर कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी लोगों को भक्ति रस में डूबो दिया। इस मौके पर मंदिर महंत,प्रधान उमेश चौबे,प्रमोद चौबे, भूरे चौबे कुलदीप तिवारी,लल्लू,अशोक,लल्ला तिवारी,उदय,संतोष शुक्ला,राकेश ठाकुर,अमित,गगन,आशीष दीक्षित समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।