November 19, 2024

बाल विकास स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया*

ककोर। औरैया

जिला मुख्यालय के निकट ककोर में स्थित शासन द्वारा स्थाई मान्यता प्राप्त बाल विकास स्कूल में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बच्चों ने स्कूल की प्रार्थना के बाद देश भक्ति के गीत पर जमकर नाच किया। स्कूल में आए हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। दिबियापुर से जाएंट्स ग्रुप आफ सहेली दिबियापुर ने बच्चों का कार्यक्रम में उत्साहवर्धन किया। सभी कार्यक्रम में शामिल बच्चों को बधाइयां दी। बच्चों के साथ विशाल रैली निकालकर विश्व शांति एकता का परिचय दिया । सभी बच्चों के कुशल मंगल की कामना की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता में सभी बच्चों को शुभ आशीर्वाद के साथ प्रसाद वितरण किया तथा बच्चों से दोबारा फिर कार्यक्रम में आने का बायदा किया।

छोटी-छोटी बालिकाओं ने देश रंगीला पर सुंदर नृत्य किया। जिसे देखकर सभी ने जमकर तालियां बजाई।इसके बाद कक्षा 8 के बच्चों ने सुदामा चरित्र पर अभिनय किया वही आए हुए अतिथि ने सुदामा श्री कृष्ण का बच्चों को बधाई दी और इनाम भी दिया। इसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों का सुंदर नृत्य देखकर तालिया की गड़गड़ाहट गूंजती रही ।15 अगस्त को सुबह से ही बच्चे हाथों में झंडा तिरंगा लिए भारत माता की जय नारे लगा रहे थे ।स्कूल की प्रबंधक कुसुमलता अवस्थी ने सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया ।हमारे देश के वीर जवानों ने किस प्रकार से अपने लहू का बलिदान दिया है।तब इस आजादी को पाने के लिए कितनी मां की गोद उजड़ गई कितने ही पत्नियों का सुहाग उजड़ गया। तब जाकर हम लोग आजादी का जश्न मना रहे हैं यदि इन महान वीर जवानों ,सपूतों ने अपने प्राण निछावर न किए। होते तो हम लोग आज भी गुलामी की दास्तान में जीवन यापन कर रहे होते ।चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह सुखदेव विवेकानंद महात्मा गांधी अशफाक खान आदि सभी ने कुर्बानियां दी ।तब जाकर हम आज आजादी में चैन और अमन से रह रहे हैं। स्कूल में इस मनोहरी अभिनय को देखकर सभी ने तालियां बजाई और बच्चों को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम की अवसर पर अध्यक्ष संध्या अवस्थी, कार्डिनेटर पूनम पोरवाल यूनिट डायरेक्टर प्रीती पोरवाल फेडरेशन ऑफीसर रेनू सिंह, डी ओ ए सपना गुप्ता, डी ओ एफ रोली गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रीती अग्रवाल, अर्चना पोरवाल, सुधा भारती, रमा रघुवंशी, सुनिता त्रिपाठी प्रबंधक कुसुमलता अवस्थी,विकास अवस्थी,रचना,चंदा,शिवांगी, नेहा राखी,श्रष्टि,अर्चना, आदि सभी उपस्थित रही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *