November 19, 2024

चडरौआ और भूरेपुर गांव में तीसरे दिन भी पहुंचे सी.एम.ओ*

डाक्टरों की टीम ने डायरिया पीड़ितों की जांच की l

फफूंद l औरैया l

क्षेत्र के गांव भूरेपुर और चड़रौआ में डायरिया बीमारी समाप्त करने के लिए सी.एम.ओ.ने कमान संभाल ली है।सोमवार को तीसरे दिन भी डाक्टरों की टीम के साथ सी.एम.ओ दोनो गांव में पहुंचे और बीमारों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी करके दवा वितरित करवाई।और बीमारी से मरने वाले दोनो बच्चो के घर भी गए और उनके परिजनों से बात की। टीम ने गांव के सभी घरों में ओ.आर.एस. जिंक,क्लोरीन टेबलेट का भी वितरण किया और साफ सफाई रखने की अपील की।

सोमवार सुबह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुनील कुमार वर्मा,डिप्टी सी.एम.ओ.डा.शिशिर पुरी,संचारी रोग नोडल अधिकारी डा.सरफराज अंसारी,नोडल अधिकारी डा.मनोज कुमार, स्वास्थ्य टीम के साथ गांव चड़रौआ पहुंचे।सी.एम.ओ और डाक्टरों की टीम ने गांव में डायरिया से पीड़ित हुए मरीजों के घर जाकर उनकी जांच की और दवा वितरित की।इसके बाद सी.एम.ओ.बीमारी से मरने वाली बालिका नैंसी उर्फ कशिश के घर भी गए और उसके परिजनों का स्वास्थ्य जांच की और उन्हे ढांढस बंधाया।स्वास्थ्य टीम को चडरौआ गांव में कोई नया मरीज नही मिला और अन्य पीड़ितों के स्वास्थ्य में काफी सुधार मिला।सी.एम.ओ.और डाक्टरों की टीम गांव भूरेपुर भी पहुंची और डायरिया व बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच कर उन्हे दवा वितरित की इसके बाद सी.एम.ओ बीमारी से मरने वाले बालक किसारीलाल के घर भी गए और परिजनों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही उन्हें ढांढस बंधाया।

*चडरौआ गांव में साफ सफाई के साथ साथ दवा का छिड़काव कराया गया*

अछल्दा बी.डी.ओ और ग्राम पंचायत अधिकारी ने सफाई और दवा का छिड़काव कराया

फफूंद l औरैया l

चडरौआ गांव में डायरिया बीमारी की रोकथाम के लिए अछल्दा ब्लाक के खंड विकास अधिकारी भी सक्रिय हो उठे और उन्होंने गांव में साफ सफाई और दवा छिड़काव के सफाई कर्मियों को कड़े निर्देश देते हुए लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी।गांव की साफ सफाई और दवा छिड़काव की वास्तविकता जानने के लिए सोमवार सुबह खंड विकास अधिकारी रामदुलारे,ए. डी.ओ.कृषि नीतेंद्र कुमार और ग्राम पंचायत सचिव आवेश कुमार के साथ गांव पहुंचे और गांव की गलियों में घूमकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया,बी डी ओ ने साफ सफाई और दवा छिड़काव को लेकर ग्रामीणों से भी जानकारी ली उन्होंने गांव में आइंदा गंदगी मिलने पर सफाई कर्मियों पर कार्यवाही की भी चेतावनी दी।प्रधान विमला देवी और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *