TENNIS: कुछ ऐसे सानिया मिर्जा ने डबल खिताब जीतकर की शानदार वापसी
लंदन ओलिंपिक्स में कांस्य पदक जीतने वाली साइना (Saina Nehwal) पिछले हफ्ते मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी. उधर, पुरुषों के एकल वर्ग में विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी बी साई प्रणीत की चुनौती भी टूर्नामेंट में समाप्त हो गयी. उन्हें आठवीं वरीयता प्राप्त चीन के शि यु कि से 21-16 18-21 10-21 से पराजय मिली मिश्रित युगल में प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की रेड्डी को इयोन हवे वोन और को सुंग हुन की दक्षिण कोरियाई जोड़ी से 8-21 14-21 से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले भारत के पुरुष वर्ग के दो अन्य बैडमिंटन खिलाड़ियों किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) और सौरभ वर्मा (Sourabh Verma) को भी बुधवार को पहले दौर की हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था.