स्वतंत्रता संग्राम की 6 शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि*
*औरैया तहसील भवन पर तिरंगा फहराने के प्रयास में हुए थे शहीद*
.*औरैया।* स्वतंत्रता संग्राम में 12 अगस्त 1942 में औरैया में तहसील भवन पर तिरंगा फहराने के प्रयास में शहीद हुए नगर के 6 शहीदों की स्मृति में आज शाहिद स्मारक समिति के तत्वाधान में समारोहपूर्वक शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। ज्ञात हो की 12 अगस्त 1942 को औरैया के छात्रों ने पुरानी धर्मशाला (संकटमोचन धर्मशाला ) से जुलूस निकाला था तथा तहसील भवन पर जाकर तिरंगा फहराने का प्रयास किया था ।जिसको ब्रिटिश पुलिस ने रोका जिसमें हुए संघर्ष में पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी जिससे छह रणबांकुरे शाहिद हो गये। बहुत से लोग घायल हुए। इसी की याद में आजादी के बाद से ही प्रतिवर्ष इन शहीदों की याद में उसी स्थल से जुलूस निकालकर तहसील में तिरंगा फहराकर उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है।
. आज भी प्रातः 10 बजे शायद स्मारक समिति के सदस्य, एन सी सी ,स्काउट के छात्र,छात्राओं, नगर के संभ्रांत नागरिकों का एक जुलूस संकट मोचन धर्मशाला से चला, सादर बाजार होते हुए तहसील पहुंचा, तहसील परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि देकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।इसके बाद यह जुलूस शाहिद पार्क गया जहां भारतमाता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारतवीर मुकुंदीलाल गुप्ता की प्रतिमाओं व शाहिद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों प्रवीण गुप्त, आनंद, कुशवाहा आदि ने उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए आजादी की लड़ाई में औरैया के योगदान व 12 अगस्त के गौरवशाली इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष, कृष्ण चंद्र गोयल, ज्ञानेंद्र दुबे,विवेक पोरवाल, शिव किशोर त्रिपाठी, दिलीप तिवारी, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, रामानंद चौबे, कुलदीप सिंह सभासद, ज्ञान सिंह राजपूत सभासद, अविनाश अग्निहोत्री, दिनेश चंद्र, संत कुमार मिश्र, दिनेश शुक्ला, रमन पोरवाल, राम चंद्र शुक्ला, रामू पेंटर, अशोक त्रिपाठी, प्रज्जवल मिश्र, तिलक इंटर कॉलेज के स्काउट छात्र,छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स व बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।