November 19, 2024

ब्राह्मण समाज को एक जुट करने को लेकर हुई बैठक*

*फफूंद,औरैया।* अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया के तत्वाधान में नगर के एक गेस्त हाउस में ब्राह्मण समाज की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें ब्राह्मण समाज को एक जुट होने का आवाहन किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता पूर्व प्राचार्य प० रामोंतार अग्निहोत्री ने कहा कि ब्राह्मण समाज को अब जागरुक होना चाहिए, अन्य वर्गो की तरह आपसी वैमनष्यता छोड़ कर एक होना चाहिए, अगर हम आपस में लड़ते रहेगे तो हमारा पतन निश्चित है, अब हर वर्ग के लोग संगठित हो उठे है और ब्राह्मण समाज .के प्रति नफरत उपज रही है।

इसके उपरान्त अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया के जिलाध्यक्ष प० गिरीश तिवारी ने कहाकि आज के परिवेश ब्राह्मण समाज एक दूसरे को नीचा दिखाकर आपस में लड रहे है जवकि अन्य जाति एक जुट हो चली है, अगर समय रहते ब्राह्मण समाज नही चेता तो आने वाली पीडी के सामने सिर्फ विनाश का रास्ता होगा, अन्य वर्ग के लोगो को आरक्षण जैसी सुविधाये प्राप्त है और सरकारी सेवा का लाभ ले रहे है और उनका कुनवा सरकारी सेवा में बढ़ता ही चला जा रहा है इसके उपरान्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व पुलिस इस्पेक्टर सुधीर कुमार अग्निहोत्री ने कहाकि ब्राह्मण समाज के लोगो को भाई चारा कायम रखना चाहिए, क्योंकि जब हमारे पास भूमि व व्यापार नही होगा नौकरी नही होगी तो हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होगी, जिसका फायदा अन्य वर्ग के लोग् उठाने का प्रयास करेगे। जिला उपाध्यक्ष योगेश त्रिपाठी ने कहाकि ब्राह्मण समाज को नई दिशा की ओर अग्रसर होना चाहिए, एक दूसरे के दुख सुख में साथ खड़ा होना चाहिए,और अपने परिवार के सदस्यों को एक दूसरे की मदद के लिए सदैव सहयोग करना चाहिए, इस मौके पर राजेश अग्निहोत्री, डा० अजित द्विवेदी, राम जी मिश्रा, अरुण शुक्ला, राम मोहन शुक्ला, सौरभ दुवे, विवेक दीक्षित,र सतीश द्विवेदी, उमा कान्त मिश्रा, अनिल शुक्ला, निशान्त चतुर्वेदी, राजीव पाण्डेय, आशुतोष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *