प्रधान मंत्री की महत्वकान्छी जल जीवन मिशन योजना में हो रहा भ्रष्टाचार*
नलों में टोंटियाँ लगाने के नाम से ग्रामीणों से हो रही धन बसूली
नालियों के पास लगे कई पाईपों को खुला छोड़ देने से सप्लाई में जा रहा गंदा पानी l
लीकेज पाईप लाइन से गलियों में रहती है कीचड़ व गंदगी l
डायरिया फैले गांव भूरेपुर व पड़ोसी गांव कंचन का पुर्वा में सप्लाई के पानी में जाती है नालियों की गंदगी l
फफूँद l औरैया l
प्रधान मंत्री की महत्वकान्छी योजना जल जीवन मिशन में भी भृस्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है,गावों में हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए पानी की टंकियों का निर्माण प्रत्येक गांव में पानी पहुंचाने के लिए डाली गई पाईप लाइन, गांव के प्रत्येक घर पर स्वच्छ पानी देने के लिए पानी का कनेक्शन दिया जाना है l जल जीवन मिशन योजना का कार्य करा रही कार्यदाई संस्था के लोगो ने गावों में ग्रामीणों से काम के बदले पैसे की मांग सुरु कर दी है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है l
अछल्दा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत भूरेपुर के राजस्व गांव भूरेपुर जो इस समय डायरिया बीमारी की चपेट में है गांव निवासी दिलासाराम, विकास, सीलू, दीपक, राघवेद्र, अँसू, लालू, छुन्नू, गौरव आदि ने बताया कि गांव में पानी की सप्लाई के लिए पाईप लाइन डाली गई थी,पूरे गांव में कई जगह पाईप लाइन में लीकेज है जिससे नालियों का गंदा पानी नलों के जरिये घरो में जाता है,एक स्थान पर नाली में पाईप लगा है जो खुला हुआ है नाली की गंदगी पानी में जाती है कहने पर भी कोई सुनवाई नही होती है, डायरिया की बीमारी गांव में फैली है फिर भी पीने के लिए साफ पानी नही मिल रहा है l
भूरेपुर पंचायत का मजरा पड़ोसी गांव कंचन का पुर्वा का भी यही हाल है, गांव निवासी सुरेन्द्र बाबू यादव ने बताय कि नाली के अंदर पाईप खुला हुआ है जिससे नल में गंदा पानी घर की सप्लाई में आता है काफ़ी पानी निकलने के बाद पीने का पानी भरते है खुले पाईप को बंद करने के लिए मुझसे 150 रूपये मांग रहा है नल में टोंटी लगवाने के लिए भी पैसे दिए तब ठेकेदार ने टोंटी लगाई , गांव कंचन का पुर्वा निवासी श्री देवी ने बताया कि गजेंद्र नाम का ठेकेदार है उसने नल में टोंटी लगाने के लिए पांच सौ रूपये लिए,दिलीप कुमार निवासी कंचन का पुर्वा ने बताया कि मुझसे गजेंद्र ठेकेदार ने 500 रूपये, गांव निवासी अवनीश कुमार ने बताया कि ठेकेदार नल में टोंटी लगाने के लिए पैसो की मांग कर रहा है l ऐसे और भी है गांव कंचन पुर्वा में जिसने नल में टोंटी लगाने के लिए पैसे बसूल किये गए है l
लीकेज के कारण नालियों का गंदगी घरो में पानी की सप्लाई के साथ जा रही है सूचना के बाद भी कोई जिम्मेदार सुनने को तैयार नही है l लीकेज बंद करने के लिए भी पैसे की मांग की जा रही है l इन हालातो में संचारी रोगों पर किस तरह काबू पाया जा सकता है l गांव में पहुंची स्वास्थ टीम ने स्वच्छ जल के लिए जागरूक किया है।
टंकी निर्माण और पाइप लाइन का कार्य करा रही कंपनी हेतवी कंट्रक्शन के जे. ई.गोवर्धन ने बताया की ग्रामीणों से टोंटी लगवाने में लिए गए पैसे की जानकारी नहीं है इसकी जांच कराकर सत्यता पाए जाने पर उनका पैसा वापस कराया जायेगा साथ ही ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।