November 19, 2024

डायरिया प्रभावित चड़रौआ व भूरेपुर गांव में पहुँची स्वास्थ्य टीमें*

*स्वास्थ्य टीमो ने गांव जाकर ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण*

*दवा वितरित कर घर घर बांटा ओ.आर.एस*

फफूंद l औरैया l

थाना क्षेत्र के गांव भूरेपुर और चड़रौआ में फैली डायरिया बीमारी से दो बच्चो की मृत्यु के बाद स्वास्थ्य विभाग खासा सक्रिय है।रविवार को डिप्टी सीएमओ डाक्टर शिशिरपुरी के साथ डाक्टरों की टीम दोनो गांव में पहुंची और बीमारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हे दवा वितरित की।टीम को चडरौआ गांव में तीन नए मरीज भी मिले जिनमें डायरिया के लक्षण मिलने पर उन्हे भी दवा दी गई।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के घरों में जाकर ओ.आर.एस भी वितरित किया साथ ही घरों के सामने साफ सफाई रखने और पानी को उबालकर ठंडा करके पीने की अपील की।

फफूंद थाना क्षेत्र के गांव भूरेपुर और चड़रौआ में गुरुवार को अचानक कुछ लोगों को उल्टी दस्त होने लगे बीमारों की हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हे फफूंद और दिबियापुर के निजी अस्पताल में ले गए और भर्ती कराया।लेकिन तब तक डायरिया ने गांव भूरेपुर में 6 वर्षीय बालक किसारीलाल,16 वर्षीय खुशबू,5 वर्षीय आशिकी,12 वर्षीय प्रांशु,7 वर्षीय जाहन्वी,16 वर्षीय ज्योति समेत तीन अन्य लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया जिन्हे उनके परिजन निजी अस्पताल ले गए और इलाज कराया।शुक्रवार को 6 वर्षीय किसारीलाल की हालत फिर बिगड़ी और जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता उसकी मौत हो गई।वहीं गांव चडरौआ में भी डायरिया फैलने से एक दर्जन लोग इसकी चपेट में आ गए जिसमे जसवंत सिंह की पांच वर्षीय पुत्री नेंसी की हालत ज्यादा खराब होने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई जबकि छ अन्य मरीज कानपुर और सौ शैय्या चिचोली अस्पताल में भर्ती हैं।रविवार को डिप्टी सी.एम.ओ.डाक्टर शिशिरपुरी के साथ संक्रामक रोग नोडल अधिकारी डा.सरफराज अंसारी,नोडल अधिकारी डा.मनोज कुमार और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गांव चडरौआ पहुंची जहां बीमारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हे दवा वितरित की टीम ने गांव के घर घर जाकर ओ.आर.एस.भी बांटा और साफ सफाई रखने एवं पानी को उबालकर ठंडा करके पीने की अपील की।इसके बाद टीम गांव भूरेपूर पहुंची जहां मरीजों की जांच की और उन्हे दवा वितरित की।टीम को चडरौआ गांव में लूज मोशन और पेट में दर्द के तीन नए मरीज मिले जिन्हे दवा दी गई वहीं भूरेपुर में कोई नया मरीज नही मिला।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *