November 19, 2024

पांच शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल*

*गैंग के कब्जे से तीन बाइकें व कई तमंचे बरामद*

*औरैया।* पड़ोसी जनपद कन्नौज की सीमा पर तथा जनपद में बेला सहार थाना क्षेत्रों में राहगीरों को निशाना बनाकर लूटने व चोरी वाले गिरोह के 5 सदस्यों को एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना बेला तथा सहार पुलिस द्वारा संयुक्तरुप से कार्यवाही करते नाजायज असलाहों व माल सहित गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 08 अगस्त 2024 को सत्यम पुत्र रामरधुवीर नि0 पसनी निवादा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात द्वारा थाना बेला पर लूट के संबंध मे दी गई तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा बनाम अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था, जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक चारु निगम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए माल व मुल्जिमान की शीघ्र बरामदगी गिरफ्तारी हेतु कुल 3-टीमें गठित की गयी थीं। गठित टीमों द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए संयुक्तरुप से थाना बेला क्षेत्रान्तर्गत 10 अगस्त की रात्रि को बेला दिबियापुर रोड पर पटना नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग के दौरान पटना नहर पुल से बेला रोड पर नुनारी गांव के करीब 500 मीटर आगे सडक के बायी ओर दो मोटरसाइकलों पर पांच संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा टोका गया तो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे तथा पुलिस टीमों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घेर कर पांचो व्यक्तियों को मोटर साइकिल सहित पकड लिया गया तथा पूछताछ की गयी तो पल्सर नम्बर यूपी 74 एजे 9717 सवार पहले व्यक्ति जाने आलम पुत्र गुडेश जिसकी जामातलाशी से वीवो मोबाइल फोन, एक अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व नकद 6000 रुपए तथा दूसरे व्यक्ति दिलशाद पुत्र बल्लू की जामातलाशी से एक रेडमी 8 नीले रंग का मोबाइल फोन, एक अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व नकद 6500 रुपए मिले। स्पलेन्डर मोटरसाइकिल यूपी 79 एसी 4162 सवार तीसरे व्यक्ति अरूण कुमार पुत्र रामबाबू की जामातलाशी से नकद 6000 रुपए तथा चौथे व्यक्ति मलखान सिंह पुत्र सदन सिंह की जामा तलाशी से एक अदद तंमचा 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व नकद 5500 रुपये व पांचवे व्यक्ति सुभाष पुत्र राजेन्द्र की जामातलाशी एक अदद तमन्चा 12 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व नकद 6000 रुपए बरामद हुए। पुछताछ व बरामदगी के आधार पर स्पेन्लडर मोटरसाइकिल यूपी 79 एसी 4162 के कागजात न होने पर अन्तर्गत धारा 207 सीज किया गया व पल्सर मोटरसाइकिल जनपद कन्नौज से लूटना बताया।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा पूंछतांछ के दौरान बताया गया कि हमारे द्वारा कन्नौज व औरैया आदि जनपदों में घूमघूम कर सूनसान इलाके एक भीडभाड वाले इलाके में लूट करना व लूट करके प्राप्त रुपए को आपस मे बाट लेते हैं। यह पल्सर मोटरसाइकिल यूपी 74 एजे 9717 व मोबाइल फोन व रुपए उन्होंने साथी दिलशाद पुत्र बल्लू निवासी पूर्वा रावत थाना सहार जिला औरैया व शिवम पुत्र प्रदीप निवासी पचपेडा थाना सहार जिला औरैया व आशीष पुत्र कप्तान सिंह निवासी फतेहपुर थाना सहार जिला औरैया के साथ मिलकर दिनांक 5 अगस्त 2024 की ऱात बेला से तिर्वा रोड पर रौनक ढावा के पास एक व्यक्ति से लूटा था। बरामद वीवो व रेडमी 8 फोन के बारे मे बताया कि दिनांक 1 अगस्त 2024 की रात को समय करीब 10 बजे रसूलाबाद बेला रोड पर पम्पा पूर्वा मोड के पास दो व्यक्तियो से एक होण्डा लीवो मोटर साईकिल व दोनो मोबाइल फोन अपने साथी शिवम पुत्र प्रदीप निवासी पचपेडा थाना सहार जिला औरैया व आशीष पुत्र कप्तान सिंह निवासी फतेहपुर थाना सहार जिला औरैया व यश उर्फ गोलू पुत्र नामलूम निवासी गांव सरैया थाना बिधूना जिला औरैया के साथ मिलकर लूटना व दिनांक 18 जुलाई 2024 की रात को बेला कन्नौज रोड पर भटटे के सामने मोटरसाईकिल से जा रहे एक व्यक्ति व औरत से सोने की जंजीर व मंगलसूत्र, कान के टोप्स तथा तिर्वा से लूटना बताया। पूछताछ के दौरान ही अभियुक्तगण द्वारा उपरोक्त पल्सर मोटरसाईकिल का प्रयोग करके दिनांक 07 अगस्त 2024 की रात को बेला रसूलाबाद रोड पर बरकसी मोड के आगे बम्बा पुलिया पर सफेद अपाचे पर सवार पुरूष व महिला से मारपीट कर कान की झुमकी लूटना बताया। दिनांक 1 अगस्त 2024 की रात को लूटी गयी लीवो होण्डा मोटरसाईकिल अभियुक्तगणों के बताये अनुसार पास ही झाडियो मे मिली। अभियुक्तों ने बताया कि वो आज भी किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे, परतुं पुलिस द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए अपराधियों पर अलग अलग जनपदों में कई मुकदमे दर्ज हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *