खेतों के पास झाड़ियों में लावारिस हालत में मिला नवजात शिशु*
*पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती*
*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ऊंचा बहादुरपुर में खेतों के पास झाड़ियों में लावारिस हालत में नवजात शिशु मिला है। नवजात बच्चे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अजीतमल सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ऊंचा चौकी अंतर्गत बहादुरपुर ऊंचा में रविवार दोपहर बाद करीब तीन बजे गांव की महिला कुंती अपने खेतों पर जा रही थी। उसी दौरान उसे खेत के पास स्थित झाड़ियों में किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। उसने मौके पर जाकर देखा कि झाड़ियों में नवजात शिशु रोता हुआ मिला। महिला ने शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर ऊंचा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान गांव निवासी बुजुर्ग महिला सरोजनी पत्नी स्वर्गीय श्रीगोविन्द ने बच्चे को घर ले जाकर उसका उपचार कराने की इच्छा जताई, लेकिन पुलिस ने नवजात बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद चौकी इंचार्ज आनंद शर्मा तत्काल बच्चे को लेकर अजीतमल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि गांव बहादुरपुर ऊंचा में खेत में लावारिस हालत में नवजात बच्चा मिला था, जिसे तत्काल अजीतमल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने बच्चे की हालत ठीक बताई है। उधर, नवजात बच्चे को लेकर गांव और क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं रही। माना जा रहा है कि नवजात को कुछ समय पहले ही वहां रखा गया था।