November 19, 2024

भागवत कथा में महिलाओं के गले से छीनी गई सोने की चेन मिली वापस*

*पुलिस की सक्रियता पर व्यापारियों ने किया कोतवाल का सम्मान*

*अजीतमल,औरैया।* भागवत कथा के दौरान भीड़ में आरती कर रही महिलाओं के गले से सोने की चेंन झपटने और आरोपी महिलाओं को पड़कर चेन बरामदगी तथा अदालत से चैन रिलीज करवाने में पुलिस की सक्रियता पर अजीतमल कस्बे के व्यापारियों ने पुलिस की सराहना कर किया सम्मान।
बीते 15 सितंबर को बाबरपुर कस्बे के शाला मंदिर पर आयोजित भागवत कथा के दौरान चोर महिलाओं द्वारा तीन श्रद्धालु महिलाओं के गले से सोने की चेंन झपटकर भाग रही आरोपी पांच महिलाओं को पुलिस ने जनता के सहयोग से पड़कर पूछताछ कर काफी प्रयास के बाद चोर महिलाओं से छीनी गई चेन बरामद कर महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर बरामद माल सहित आरोपी महिलाओं को न्यायालय में पेश किया गया, जहां महिलाओं को जेल भेज दिया गया था। कोतवाली के मालखाने में जमा सामान को रिलीज करने के लिए लक्ष्मी नगर निवासी पुष्पा पत्नी कृष्ण मुरारी पोरवाल, सरला पत्नी रविंद्र नारायण पोरवाल व विद्या नगर निवासी बेबी पत्नी विक्रम सिंह ने न्यायालय में आवेदन किया। कोतवाली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 20 दिन में न्यायालय की प्रक्रिया पूरी कर श्रद्धालुमहिलाओं को बरामद चैन व पायल वापस कर दी। पुलिस द्वारा किसी मामले में आरोपियों को पकड़कर माल बारामदगी की तथा संबंधित माल को वापसी की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने पर स्थानीय व्यापारियों ने अजीतमल पुलिस की कार्यशैली की सराहना कर कोतवाल राजकुमार सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान कस्बे की व्यापारी रविंद्र नारायण पोरवाल विक्रम सिंह, आशीष पोरवाल, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, राजीव आदि व्यापारी मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *