November 19, 2024

*जिलास्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने दिवगंतो के परिजनों से मिलकर जानकारी ले सांत्वना दी*

*स्वास्थ्य टीमों ने दोनो गांवो में जाकर दी दवाई,साफ सफाई पर दिया जोर*

*भूरेपुर में साफ सफाई छिड़काव कार्य शुरु*

*अछल्दा,औरैया।* विकास खंड की ग्राम पंचायत पूर्वा आशा के गांव चढरौआ और भूरेपुर गांव पंचायत में उल्टी दस्त और बुखार से मरीज बीमार है। दोनो गांवो में दो मासूमों की मौत होने पर शनिवार रात डिप्टी एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ ने पहुचंकर जायजा लेते हुए मासूमों के यहां जाकर परिजनों को सांत्वना देते हुए पूछताछ की गई। रविवार को भी दोनो अधिकारियों ने स्वास्थ्य टीम के साथ दोनो गांवो में पहुचंकर तीमारदारों से जानकारी लेकर मरीजों की जांच कर दवाइयां दी गई। जांच रिपोर्ट में मलेरिया और डेंगू के पॉजिटिव मरीज नही निकले। वायरल फीवर खांसी जुकाम के मिले।
भूरेपुर गांव के तालाब निकट रहने वाले ग्रामीण बीमार चल रहे है उनके यहां डिप्टी एसीएमओ ड़ा०शिशिरपुरी, डिप्टी सीएमओ ड़ा मनोज कुमार, सीएचसी अधीक्षक ड़ा जितेंद्र यादव आदि ने राम मासूम किसारी उल्टी दस्त से पीड़ित था जिसकी गुरुवार को मौत हो गई थी।दिवंगत के पिता राम लखन कठेरिया आदि परिजनों गांव चढरौआ निवासी मासूम कसिस की शनिवार को मौत हुई दिवंगत के पिता जसवंत सिंह समेत परिजनों को सांत्वना देते हुए जानकारी लेते हुए किसी भी परेशानी में बात करने की बात कहते हुए कहा कि निजी क्लिनको में उपचार मत कराए सीएचसी और पीएचसी पर जाकर कराए। पंचायत भूरेपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापति और प्रधान रमेश चन्द्र फौजी ने पहुचंकर सफाई कर्मचारियों से साफ सफाई कराते हुए टैनी फॉर्म दवा का छिड़काव कराते हुए बताया कि वर्षात के बाद तालाब की सफाई करा दी जावेगी। प्रधान ने बताया कि तालाब से कुछ दूरी करीब 45 मीटर दूरी पर इंडिया मार्का लगा हुआ है, उसी से मोहल्ले के लोग पानी पीते है। .पिछले सप्ताह नलों के पानी चैकिंग टेस्टिंग टीम आई थी उसकी रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि उक्त नल का पानी कैसा है। मेंन मार्ग की सफाई करा दी गई। सीएचसी अधीक्षक डा.जितेंद्र यादव, ड़ा० आशीष शर्मा, फार्मासिस्ट नफीश खान, फार्मासिस्ट विजय प्रताप,एलटी सतेंद्र कुमार, शिवेंद्र चौहान, बीपीएम आसिफ अब्बास आदि कर्मियों ने दोनो गांवों में पहुचंकर दवाइयां देकर उपचार किया। सीएचसी अधीक्षक ड़ा जितेंद्र यादव ने बताया कि गांव भूरेपुर में 2 लूज मौसम,2 फीवर,14 अन्य बीमारी,गांव चढरौआ में फीवर 3, लूज मौसम 2, अन्य बीमारी 18 मरीजो को दवा दी गई।डोर टू डोर क्लोरिन की दवा देते हुए साफ सफाई रखते हुए पानी को गर्म कर ठंडा करके सेवन की सलाह दी। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि गांव चढरौआ में बड़े तालाब के पास गंदगी का साम्राज्य है, वही डायरिया फैला साफ सफाई नहीं होती है। ग्राम प्रधान मौके पर नही आए उनका बेटा आया था जिसे बोल दिया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *