आज 12 अगस्त को शहीद पार्क में दी जाएगी शहीदों को श्रद्धांजलि*
*औरैया।* 12 अगस्त 1942 को औरैया तहसील से यूनियन जैक उतार कर तिरंगा फहराते समय पुलिस की गोलियों से शहीद हुए आधा दर्जन क्रांतिवीरों की याद में हर वर्ष 12 अगस्त को शहीद दिवस मनाया जाता है। इस बार भी आज सोमवार को नगर के शहीद पार्क में सुबह 10 बजे श्रृद्धांजलि समारोह आयोजित होगा।
इससे पहले शहर के पुराना धर्मशाला संकटमोचन से जुलूस निकलेगा जो नगर में घूमते हुए तहसील प्रांगण पहुंचेगा जहां तिरंगा फहराते हुए 6 नौजवान शहीद हुए थे। वहां बने शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद जुलूस दिबियापुर रोड होकर शहीद पार्क पहुंचेगा जहां श्रृद्धांजलि सभा होगी। शहीद दिवस समारोह के आयोजक शहीद स्मारक समिति के पदाधिकारी ब्रदर पांडे, विवेक पोरवाल, ज्ञानेंद्र दुबे एडवोकेट, दिलीप तिवारी, किशन चंद्र गोयल, प्रवीण गुप्ता, सुनील गुप्ता, रामू पेंटर, प्रेम गुप्ता व अशोक आदि ने नगर के जागरूक और देशभक्त नागरिकों खासकर नौजवानों और छात्रों से शहीद पार्क पहुंच कर देश की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले औरैया के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है।