November 19, 2024

सभासदों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग की, डीएम को दिया ज्ञापन*

बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से लोगों को होती हैं परेशानी।

फफूंद l औरैया o
नगर पंचायत फफूंद के सभासदों ने गुरुवार को जिलाधिकारी को नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाये जाने के लिए ज्ञापन दिया। तथा केशमपुर में चल रहे यूनानी चिकित्सालय व आधार अपडेट के लिए मशीनों को बढ़ाने व अस्पताल को फफूँद में शिफ्ट कराने कि मांग की हैं।तथा सभासदों ने नगर में दो आधार कार्ड मशीनें और लगवाने की मांग की हैं।

गुरूवार को सभासद शब्बीर कुरैशी ,राजीव राजपूत ,राजीव कठेरिया, अनुराग धनगर, सभासद प्रतिनिधि ओम बाबू तिवारी, अकील मेव, छोटा यादव, कपिल दोहरे ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि जनपद की प्राचीन नगर पंचायत फफूंद में स्वास्थ्य सुविधायें ठीक नही है एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहारे लोगों का इलाज होता है नगर में एक भी एमबीबीएस डाक्टर नही है। लोगों को इलाज के लिए कानपुर, लखनऊ, आगरा, इटावा जाना पड़ता है कभी कभी लोगों को समय से इलाज न मिलने पर मौत भी हो जाती है रात में अगर कोई व्यक्ति बीमार होता है तो उसके इलाज के लिए कोई भी साधन नही है ऐसी गंभीर समस्या को देखते हुए नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बनना बहुत जरुरी है जिससे नगर व् क्षेत्र के लोगों को बीमारी के समय इलाज में सहूलियतें मिल सकें तथा ग्राम केशमपुर में यूनानी चिकित्सालय बना हुआ नगर से लगभग 3 किमी दूर है उक्त चिकित्सालय केशमपुर पसईपुर में बने पंचायत भवन के एक कमरे में संचालित है। दूरी ज्यादा होने के कारण फफूंद व आस पास लोग वहां नही पहुँच पाते यदि इसको फफूंद से संचालित कर दिया जाये तो ज्यादा से ज्यादा मरीज लाभ उठा सकेंगे। फफूंद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को स्वीकृत कराने के व केशामपुर में बने यूनानी चिकित्सालय को फफूंद से संचालित कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें। एवम आधार अपडेट करने के लिए मशीन बढ़ाये जाने की भी मांग की है। जिससे लोगो के राशन कार्ड से यूनिट नही कट सके और केवाईसी समय से हो जाए।डाकघर में लगी एक आधार कार्ड मशीन पर्याप्त नहीं हैं लोगों को तीन चार माह के टोकन मिल रहे हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *