November 20, 2024

*शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रमुख मांगों को लेकर शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा*

*औरैया।* बुधवार को शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में प्रदेश के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं एवं संगठन की प्रमुख मांगों को लेकर शिक्षा निदेशक माध्यमिक महेन्द्र देव से मुलाकात कर समस्याओं के निराकरण के लिए एक ज्ञापन सौंपा। .ज्ञापन में प्रमुख मांगे जैसे अर्हता प्राप्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक पद पर पदोन्नति का प्राविधान कराना, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अर्जित अवकाश के एवज में उसका नकदीकरण सेवानिवृत्ति के अवसर पर दिलाए जाने का प्राविधान करना जब कि राजकीय कर्मचारियों को यह सुविधा प्राप्त है। शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को चिकित्सीय सुविधा का प्राविधान करना जब कि राजकीय विद्यालयों के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को यह सुविधा प्राप्त है, प्रबन्ध समिति में प्रतिनिधित्व करने का प्राविधान करना, परिषदीय परीक्षा (बोर्ड परीक्षा) में बण्डल वाहक को कक्ष निरीक्षक की दर से मानदेय की सुविधा दिया जाना सहित वेतन विसंगति के सम्बन्ध में वेतन समिति की रिपोर्ट को लागू करवाना एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की तिथि को ही उनकी पेंशन, ग्रेज्युटी, जीपीएफ, सामूहिक बीमा इत्यादि का भुगतान के आदेश देने का प्राविधान करना, पुरानी पेंशन लागू करवाना आदि अनेक समस्याएं है। ज्ञापन में शिक्षा निदेशक ने समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य सलाहकार विनोद कुमार विश्वकर्मा आगरा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम कुमार शुक्ला, प्रदेश कोषाध्यक्ष बृजेश वर्मा उन्नाव, कानपुर मंडलीय मंत्री उमेश कुमार त्रिपाठी सहित अवधेश मिश्र शामिल रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *