ग्राम पंचायतों में आयोजित चौपलों में योजनाओं की जानकारी दी गई*
गावों में आयोजित चौपालों में ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं के बारे में बताया गया l
फफूँद l औरैया l
मंगलवार को ब्लॉक भाग्यनगर की कई ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपालें आयोजित की गई, चौपालों में आये ग्राम सचिवों व अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी l
मंगलवार कों भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत टीकमपुर, ग्राम पंचायत सिम्हारा,ग्राम पंचायत जगजीवनपुर, व ग्राम पंचायत कोठीपुर गांव में चौपालों का आयोजन किया गया,टीकमपुर पंचायत में ग्राम सचिव नन्दराज यादव, ए डी ओ समाज कल्याण सिवानी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनको जनहित योजनाओं की जानकारी दी इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि प्रेम राजपूत, तैबून बनो सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे, ग्राम पंचायत सिम्हारा में नोडल अधिकारी व सचिव सुरेन्द्र दिवाकर व प्रधान राजू यादव,ग्राम पंचायत जगजीवनपुर नोडल अधिकारी व सचिव संगीता दोहरे प्रधान लाखन सिंह, समाज सेवी विनोद दोहरे सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे वहीं ग्राम पंचायत कोठीपुर में नोडल अधिकारी एवं ग्राम सचिव संगीता दोहरे, प्रधान अमरेश पाण्डेय सहित ग्रामीण उपस्थित रहे चौपालों में पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलई जा रही जनहित योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी l