शताब्दी वर्ष महासम्मेलन गोपाल वाटिका में 1 सितंबर को*
*औरैया।* अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महासभा की आवश्यक बैठक पोरवाल धर्मशाला में महासभा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार पुरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल राष्ट्रीय महासभा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष समारोह के बृहद आयोजन को धूमधाम से मनाने पर सर्वसम्मति से विचार विमर्श किया गया। . बैठक में मौजूद महासभा के जिला महासचिव कपिल गुप्ता ने बताया विगत् 1 सितंबर 1924 को महासभा का प्रथम अधिवेशन अमरावती महाराष्ट्र में हुआ था 1 सितंबर 2024 को 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी वर्ष समारोह आगामी 1 सितंबर दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से गोपाल वाटिका में हर्सोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। महासम्मेलन में समस्त भारतवर्ष से स्वजातीय बंधुओं द्वारा सहभागिता की जाएगी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आयोजक समिति का गठन किया गया जिसमें विपिन पोरवाल, आनन्द गुप्ता (डाबर), विनय पुरवार, आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट, दिनेश पुरवार को मनोनीत किया गया हैं, जबकि समारोह की स्वागत समिति के अंतर्गत रमन पोरवाल, मनीष पुरवार (हीरू), राजीव पोरवाल (रानू), अमित पुरवार, महिला शक्ति एकता पुरवार व पायल पोरवाल को मनोनीत किया गया हैं। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि शताब्दी वर्ष समारोह के पावन अवसर पर 1 सितंबर को गोपाल वाटिका में भारत वर्ष के समस्त पदाधिकारी व समाज के बंधु उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, पदाधिकारियों को आजीवन सदस्यता का प्रमाणपत्र, समाज की विशेष प्रतिभाओं का सम्मान व IAS की प्री परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का अभिनंदन किया जायेगा एवं आर्थिक रूप से कमजोर समाज के अविवाहित बच्चों के स्वनिर्मित जोड़ो के सामूहिक विवाह हेतु रजिस्ट्रेशन भी किया जायेगा। महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष आनन्द गुप्ता (डाबर) ने सभी पुरवार पोरवाल समाज के स्वजातीय परिवारों से अपील है कि अपने अपने क्षेत्र से एक एक शादी का जोड़ा का रजिस्ट्रेशन अवश्य ही सुनिश्चित करें। महासभा सामूहिक विवाह के लिए संकल्पित है, हमारा उद्देश्य है कि स्वजातीय बंधु अर्थ के अभाव में बेटे बेटियों की शादी को बोझ न समझें, जिस समाज में सामूहिक विवाह सम्मेलन से होते है, उनके परिवार मे खुशहाली रहती है, उनका विवाह मानसिक तनाव से मुक्त होता है। बैठक में कोषाध्यक्ष आदित्य पोरवाल, नीरज पोरवाल, विनय पुरवार, श्री पोरवाल सभा के अध्यक्ष बृजेन्द्र गुप्ता,संजय पुरवार, हिमांशु पुरवार, अनिल कुमार, आशीष पुरवार, विनीत गुप्ता, कुलदीप पोरवाल, नितिन पुरवार, पवन पोरवाल, एकता पुरवार, पायल पोरवाल, पूनम पुरवार, शालिनी पुरवार, तृप्ति पुरवार, सहित समाज के बंधु मौजूद रहे।