November 20, 2024

हक और अधिकारों के लिए बनारस में हुंकार भरेंगे वैश्य*

*प्रेसवार्ता कर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी जानकारी*

*फोटो-पत्रक के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता*

*औरैया।* अखिल भारतीय एकता परिषद के तत्वावधान राष्ट्रीय एवं प्रांतीय कार्यकता प्रतिनिधि सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह 13 व 14 अगस्त को बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस में होगा। वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० सुमन्त गुप्ता ने मंगलवार को महावीर गंज स्थित नगर के व्यापारी एवं अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेंद्र गुप्ता उर्फ गुड्डू के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि संगठन का दो दिवसीय सम्मेलन गणेश मण्डपम्, नाटी इमली बनारस में होगा। जिसके लिए प्रदेश भर में जन सम्पर्क किया जा रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रदेश सरकार के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के मंत्री रवीन्द्र जायसवाल होंगे। सम्मेलन में वैश्य समाज को संगठित करने के साथ-साथ दो दिवसीय कार्यक्रम में उनकी समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण कराने पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन नवीन दायित्व ग्रहण करने वाले पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई जाएगी। सम्मेलन में विवाह योग्य युवक-युवती परिचय कार्यक्रम को गति देने पर विचार होगा। साथ ही वैश्य दर्पण पत्रिका का भी विमोचन किया जायेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेंद्र गुप्ता उर्फ गुड्डू ने कहा कि बनारस में होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन में देश और प्रदेश के तमाम वैश्य बंधु भाग लेंगे। जिला प्रभारी विनय पुरवार ने बताया कि दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन और शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई है। महामंत्री रत्नेश गुप्ता उर्फ राजू ने बताया कि अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का यह सम्मेलन एक ऐतिहासिक सम्मेलन होगा। इस दौरान प्रेसवार्ता में प्रदेश मंत्री अशोक गुप्ता, विपिन पोरवाल जिला अध्यक्ष, अजय गुप्ता पैराडाइज, रत्नेश गुप्ता उर्फ राजू महामंत्री, कुलदीप गुप्ता नगर अध्यक्ष, आकाश गुप्ता, अजीत बिश्नोई, संजीव गुप्ता, दिलीप गुप्ता, हिमांशु गुप्ता आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे। वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० सुमंत गुप्ता द्वारा नव नियुक्त कमेटी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *