November 20, 2024

विद्यालय में सुरक्षा को लेकर छात्राओं को किया गया जागरूक*

*फफूंद,औरैया।* श्री राधा कृष्ण महाविद्यालय कटरा के सभागार में महिला सशक्तिकरण अभियन को लेकर छात्राओं को सुरक्षा को लेकर जागरुक किया गया जिसमें छात्राओं को सुरक्षा हेल्प लाइन न०,साइबर अपराध,व कानूनी सबंधी जानकारी देकर जागरूक किया गया।

मंगलवार को श्री राधा कृष्ण महाविद्यालय कटरा के सभागार में शक्ति’ दीदी जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं को अपनी सुरक्षा कैसे करें के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक़म के दौरान श्री राधा कृष्ण इण्टर कालेज कटरा की छात्रायो के साथ डिग्री कालेज की छात्राये मौजूद थी।शक्ति दीदी कार्यक्रम के दौरान फफून्द थानाघ्यक्ष गंगादास गौतम ने छात्रायों को जानकारी देते हुए कहाकि आप जव स्कूल के लिए निकले तो रास्ते में आप निर्भिक हो कर चले अगर आपको रास्ते में गलत इंरादे से कोईं व्यक्ति मिलता है तो आप तुरत्त महिला सुरक्षा हेल्पलाइन न०1090, 1076, 112, पर तत्काल सूचना दे।तुरत्त आपकी मदद के लिए पुलिस उपलब्ध होगी। आपका आत्मवल मजवूत होना चाहिए जिससे सामने वाला व्यक्ति आप पर एकदम अटैक नही करेगा उसको भी आप से डर महशूस होगा। अपराध करने से पहले व्यक्ति आपकी निर्भिकता से डरेगा। थाना प्रभारी ने थाने का सरकारी न० देते हुए छात्रायो से कहाकि अगर कोई मनचला युवक आपको रास्ते में परेशान करता है तो आप तत्काल इस न० पर सूचना दे। आपकी मदद के लिए हम तुरत्त पहुंचेगे। इसके अलावा साइबर अपराधो के साथ तीन नए कानूनों के संबंध मे भी जागरुक करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर इंण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुधीर त्रिपाठी व विद्यालय की आकृति त्रिपाठी, यदुवीर सिंह, आक्रोश चौवे, नरेद वर्मा, रजनीश दुबे, अभिषेक पोरवाल, महेन्द दुबे आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *