*ढिकियापुर ग्राम पंचायत में लगी चौपाल ग्रामीणों की सुनी गईं समस्याएं*
*नोडल अधिकारी सहित पँचायत सचिव ग्राम प्रधान ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं*
*कंचौसी,औरैया।* ब्लॉक सहार की ग्राम पंचायत ढिकियापुर में ग्रामीण चौपाल आयोजित की गई।जिसमें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देने के साथ ही नोडल अधिकारी डॉ०मुकेश कुमार द्वारा ग्रामीणों को सुना गया।
मंगलवार को ग्राम पंचायत ढिकियापुर के पंचायत भवन में ग्रामीण चौपाल आयोजित की गई।नोडल अधिकारी व पशुपालन चिकित्साधिकारी डॉ० मुकेश कुमार ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों से दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि, शौचालय, आवास, आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलने की जानकारी की। ग्रामीण कल्लू दोहरे, मिर्चानाथ, प्रदीप दोहरे, रामनरेश दोहरे, मैनुद्दीन खां, आदि ग्रामीण वासियों ने कई समस्याओं को लेकर शिकायत की।जिस पर नोडल अधिकारी ने समस्याओं के निस्तारण करने का आश्वासन दिया सबसे ज्यादा शिकायत किसान सम्मान निधि व पेंशन को लेकर की गई। कुछ ग्रामीण जनों ने आयुष्मान कार्ड न होने की भी शिकायत की। जिस पर नोडल अधिकारी ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि पात्रों की कागजी कार्यवाही पूरी कराएं,जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके।ग्राम प्रधान दिनेश राठौर राजू , पंचायत सचिव अनुराग गुप्ता, लेखपाल राजशेखर ,वैटनरी फार्मासिस्ट अधिकारी, ग्राम पंचायत सदस्य मनीष बाथम, आलोक दुबे सोनू सहित अन्य मौजूद रहे।