*बीच गांव में कच्चा तालाब बना परेशानी का सबक ग्रामीणों को हो रही परेशानी*
*तालाब के गंदे पानी से ग्रामीण जता रहे बीमारी की आशंका*
*कन्नौज*
जनपद कन्नौज के ग्राम पंचायत कंसुआ के गांव आलम शाह का पुरवा के बीच गांव में स्थित कच्चा तालाब परेशानी का सबक बना हुआ है गांव के लोगों ने बताया गांव का गंदा पानी बहकर इसी तालाब में आकर जमा हो जाता है
ब्रजमोहन के घर से लगभग 100मीटर की दूरी से गंदगी से पटा नाला
जिसके चलते गंदगी कीचड़ तालाब में जाने से बदबू आती रहती हैं इस कच्चे तालाब में कई प्रकार के कीड़ा उत्पन्न हो रहे हैं जिससे ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो रहा है ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात पाने के लिए ग्राम पंचायत प्रधान से तालाब को कई बार सफाई करने की मांग कर चुके हैं लेकिन ग्राम प्रधान बात को टाल देते हैं की बजट आने पर समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा।
रिपोर्टर -सत्यभान सिंह