मैन लाइन में फाल्ट आने से 10 घंटे गुल रही 15 गांवों की बिजली।*
*आये दिन फाल्ट आने से कई घंटे तक बाधित रहती है बिजली आपूर्ति*
*कंचौसी,औरैया।* असेनी फीडर से जुड़े बिहारीपुर उपकेंद्र में आई 33 केवी मेन लाइन में फाल्ट आने के चलते कंचौसी कस्बा समेत 15 गांवों की 10 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। .रविवार सुबह 11:30 तेज हवाएं चलने और मौसम खराब होने से असेनी पॉवर हाउस से जुड़े बिहारीपुर उपकेन्द्र की लाइन में ककोर के पास फाल्ट हों गया। जिससे जमोली, चंद्रपुर, बिहारीपुर, कंचौसी गांव, चमरोआ, बिनपुरापुर, सहायपुर, प्रसाद पुरवा, रोशनपुर, ढिकियापुर, घसापुरवा सहित 15 गावों की बिजली आपूर्ति ठप रही। बिजली ना आने पर लोग रात में सोने की जगह छतों पर टहलते नजर आए। कुछ घंटों बाद लोगों के इनवर्टर भी जवाब दे गए। विद्युत विभाग की टीम ने फाल्ट खोजने के लिए पेट्रोलिंग शुरू की। रात्रि 9 बजे ककोर में फाल्ट मिलने के बाद कंचौसी में फाल्ट हो गया। मशक्कत के बाद विद्युत आपूर्ति रात्रि 10 बजे के बाद बहाल हो सकी। वही असेनी पॉवर हाउस से जुड़े नोगवा फीडर की बिजली आपूर्ति तेज हवा चलने से 4 घंटे तक बाधित रही। ग्रामीणों ने बताया विभाग अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो बिजली घर में आंदोलन के लिए बाध्य होगे। जेई सतीश जायसवाल ने बताया दो जगह फाल्ट होने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रही फाल्ट को दुरस्त कर आपूर्ति को बहाल कर दिया गया था।