व्यापारियों के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर बिजली विभाग को सौपा ज्ञापन*
*उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट ने दर्जनों व्यापारियों के साथ दिया ज्ञापन*
*औरैया।* सोमवार को दोपहर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के द्वारा बिजली समस्या को लेकर एक्सईन बिजली विभाग को जिला अध्यक्ष राजेश बाजपेयी के नेतृत्व में सैकड़ो व्यापारियों ने 6 सूत्रीय ज्ञापन सौपा। .ज्ञापन में व्यापारियों ने जर्जर बिधुत लाइनों को ठीक कराने, अनावश्यक बिधुत कटौती को रोके जाने व बिधुत चोरी के बिना प्रमाण के नोटिस भेज कर व्यापारियों को परेशान करने से रोके जाने, दो व्यापारियों के खिलाफ बिधुत चोरी का मामला दर्ज होने के सम्बंध में व्यापारियों ने ज्ञापन देने के दौरान बताया कि बिना सबूत के ही व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा लिखाया गया है। एक्सईन बिधुत ने व्यापारियों की ज्ञापन में दर्शायी गई समस्याओं सहित दोनों व्यापारियों के खिलाफ दर्ज कराई गई बिधुत चोरी के मामले में जांच कर न्यायोचित कार्रवाई किये जाने का व्यापारियों को भरोसा दिया। इस मौके पर रवि शंकर शुक्ला, रामकुमार विश्नोई, जमाली सिंह, शिवा कान्त पाठक सतीश वर्मा, मयंक शुक्ला, मो० समराव नसीब, दीपक अग्रवाल, भानू राजपूत, वीरेंद्र पाठक, रानू पांडे, रितेश गुप्ता, सूर्य प्रकाश बाजपेई, माधव तिवारी, आरती नंदन तिवारी, गजेंद्र सिंह, कपिल पांडेय, रामकुमार बिश्नोई, अनिल शुक्ला, आकाश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, छुनना श्रीवास्तव, सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।