जीआरपी की मेहरबानी से बैखौफ डग्गामार वाहन चालक*
*दिबियापुर,औरैया।* नगर में इन दिनों अवैध डग्गामार वाहनों से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तकरीबन सभी मुख्य मार्गों के अलावा प्रमुख चौराहों और तिराहों पर इनके बेतरतीब ढंग से खड़े होने से राहगीरों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से अब फफूंद रेलवे स्टेशन भी अछूता नहीं रहा है। सोमवार की सुबह जब कानपुर जाने वाली शिकोहाबाद पैसेंजर गाड़ी प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची तो कई आटो डाउन लूपलाइन के किनारे खड़े दिखे। .रेलवे परिसर का आलम यह है कि जब कोई यात्री गाड़ी स्टेशन पर ठहरती है तो तमाम डग्गामार वाहन सवारी बैठाने को रेलवे परिसर में बेधड़क घुस जाते हैं जिससे रेल यात्रियों को निकलने में भी परेशान होना पड़ता है। इस सम्बध में दिबियापुर भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष एवं आजाद नगर वार्ड सभासद रिशी पोरवाल ने बताया कि भगवती गंज स्टेशन रोड पर सैकड़ों डग्गामार वाहनों की आवाजाही से जहां दिनभर जाम की स्थित रहती है वहीं रेलवे स्टेशन से सीधे यात्रियों को आटो में बैठाने से यहाँ का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस सम्बध में कई बार थाना पुलिस एवं नगर पंचायत प्रशासन से इस मामले में कार्यवाई की मांग की लेकिन आज तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हो सकी। वहीं स्टेशन रोड पर जलपान की दुकान किये दिवारीलाल बाथम बताते हैं पहले रेल यात्रियों के पैदल गुजरने से यहाँ का बाजार गुलजार रहता था। मिठाई , जलपान, कपड़ा, फुटवियर एवं अन्य दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रहती थी लेकिन अब स्थित उलट गयी है। खरीदारों की कमी से बाजार ठण्डे पड़ गये हैं। बताया जाता है कि जीआरपी पुलिस के कुछ खास आटो चालक यहां आने वाले डग्गामार वाहनों से मासिक वसूली करते हैं जिसके एवज में उन्हें रेलवे परिसर में आवाजाही की छूट रहती है। इस सम्बध में नगर पंचायत के सभासद राहुल अम्बडेकर, कृष्ण कुमार कश्यप, राजीव शर्मा, अभय प्रजापति एवं सचिन गुप्ता ने जिलाधिकारी से भगवतीगंज स्थित स्टेशन मार्ग पर डग्गामार वाहनों को प्रतिबंधित किये जाने की मांग की है।