मिनी लोहिया जनेश्वर मिश्र की मनाई गई जयंती*
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय पर किया कार्यक्रम का आयोजन*
*औरैया।* आज दिनांक 05 अगस्त 2024 दिन सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय ककोर में स्व० जनेश्वर मिश्र की जयंती का आयोजन फूल-माला एवं पुष्प अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाल कर मनायी गयी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से उपस्थित दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि जनेश्वर मिश्र जी को छोटे लोहिया के नाम से जाना जाता था। अपने दृढ़ संकल्प के कारण ही उनका नाम मिनी लोहिया उर्फ छोटे लोहिया पड़ा। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने बताया कि छोटे लोहिया माननीय नेता की के साथ हमेशा कदम से कदम मिलाकर कर कार्य किया। वे कई बार केबिनेट मंत्री एवं दो बार राज्यसभा सांसद एवं समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर रहे। इस मौके पर प्रमुख रूप से बिधूना विधायिका रेखा वर्मा, श्याम बाबू यादव, पल्लवी पाल, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष ध्रुव यादव, वीरेंद्र राजपूत, ओमजी यादव, रानू पालीवाल, शैलेंद्र अंबेडकर, अजय यादव, मानू दिवाकर, अनुज यादव एवं मीडिया प्रभारी शोभित यादव हीरू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।