April 18, 2025

पर्यावरण संतुलन व प्राकृतिक धरोहरों की अनदेखी के कारण प्रारंभ हुआ प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला

– गायत्री नगर में चला जीवनधारा पौधारोपण अभियान – पौधों की देखभाल व सुरक्षा मोहल्ले के लोगों को सौंपी गई*

*औरैया।* समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सार्वजनिक स्थानों पर लक्ष्य-5100 पौधों के पौधारोपण के लिए निरंतर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 5 अगस्त 2024 दिन सोमवार को प्रातः 8 बजे समिति द्वारा जालौन मार्ग के समीप स्थित मोहल्ला गायत्री नगर में भोले बाबा के नाम से पौधारोपण अभियान चलाया गया। .जिसके अंतर्गत पकड़िया, बेलपत्र, पपीता, हरसिंगार, बोतल पाम, अशोक, गुड़हल, चांदनी आदि पौधों का खाद डालकर पौधारोपण किया गया, पौधों की देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदारी मोहल्ले के लोगों को सौंपी गई। मोहल्ले के लोगों को निःशुल्क मनपसंद के पौधे भी वितरित किये गये। पौधारोपण अभियान के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि पर्यावरण संतुलन व उसकी अनदेखी के कारण प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला तीव्र गति से प्रारंभ हो चुका है, अचानक भूस्खलन बादलों का फटना विशाल पहाड़ों, वन-संपदाओं व प्राकृतिक धरोहरों का अचानक रौद्र रूप में परिवर्तित होना इसका मूल कारण यह है कि हम लोग प्राकृतिक धरोहरों की देखभाल नहीं कर पा रहे हैं जिस कारण अनायास प्राकृतिक आपदाओं का संकट मानव जीवन को खतरे का संकेत दे रहा हैं, अभी वक्त है, लोगों को प्राकृतिक धरोहरों की अनावश्यक छेड़छाड़ के अंतर्गत व्यापारिक दृष्टिकोण छोड़कर प्रकृति के अनुरूप उसका श्रृंगार करने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने की जरूरत हैं, उन्होंने बताया कि लक्ष्य पूरा होने तक पौधारोपण अभियान जारी रहेगा। कार्यक्रम संयोजक पर्यावरण प्रहरी मनीष पुरवार (हीरु) द्वारा निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराये जा रहे हैं, पौधारोपण कार्यक्रम में व्यापारी नेता नीरज पोरवाल का सराहनीय योगदान रहा। पौधारोपण अभियान अभियान में प्रमुख रूप से अनिल पोरवाल, मीरा गुप्ता, अमन गुप्ता, विनोद कुमार, हिमांशु दुबे, देवेंद्र आर्य, दीपक, सतीश चंद्र, दिनेश कुमार, पर्यावरण प्रहरी मनीष पुरवार (हीरु), व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, आनन्द नाथ गुप्ता आदि पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *