November 20, 2024

बान गांव में कंचौसी-झींझक मार्ग बना तालाब*

*आए दिन वाहन पलटने से लोग हो रहे घायल*

*लोगों ने ठेकेदार पर निर्माण कार्य में धांधली का लगाया आरोप*

*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी, झींझक होते हुए थाना, मंगलपुर, तहसील डेरापुर, जिला मुख्यालय माती आने-जाने वाला मुख्य मार्ग पर गाँव बान रानेपुर से लेकर चिता का पुरवा तक सड़क जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुका है, और बारिश से जलभराव से तालाब जैसा नजारा है। जिससे वाहनों के गड्ढों में जाते ही पहिये डूब जाते हैं। जिससे वाहन खराब भी हो जाते हैं। आए दिन वहाँ कोई न कोई वाहन सवार गिरकर घायल हो जाता है। शासन प्रशासन के अधिकारी कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
बान गाँव के लोगों ने बताया है कि आए दिन ये सड़क खराब हो जाती है। ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के दौरान कार्य में केवल खानापूर्ति की गई थी। जिससे सड़क बेहतर नहीं बन सकी। ठेकेदार की धांधली से राहगीरों को परेशानियाँ झेलनी पड़ रही हैं। भारी वाहनों के कारण वान गांव में सौ मीटर सड़क पर गहरे गड्ढे होने से तालाब बन गया है जहां वाहन सवार गिर कर घायल हो रहे हैं फिर भी लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क सही नही की जा रही है। राजेंद्र यादव, उत्कृष शुक्ला, राम कुमार गुप्ता, अमित पाल, मुकुल दुबे, अवधेश यादव, राजा शुक्ला, विजय गौर (कालू), बीरेन्द्र गुप्ता, अतुल यादव, अंकित गौर आदि लोगों ने जल्द ही इस मार्ग की मरम्मत कराए जाने की माँग जनपद के शासन- प्रशासन से की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *