करंट से मजदूर की मौत, परिजनों में कोहराम*

प्राप्त विवरण के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रहट का पुरवा निवासी 35 वर्षीय युवक श्याम सुंदर पुत्र मन्नी सिंह मेहनत मजदूरी करके अपना और परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे वह घर के बाहर खड़ा था। तभी ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन की केबल में उतर रहे करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया और अचेत होकर वहीं गिर पड़ा। जानकारी होने पर परिजन आनन फानन में उसे लेकर शहर के 50 शैय्या जिला अस्पताल पहुंचे। यहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मजदूर को मृत घोषित कर दिया। इधर परिजनों द्वारा फौती की सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और उसने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए चिचोली भिजवा दिया। मजदूर की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। ग्रामीणों ने बताया कि युवक के एक 13 वर्षीय पुत्री दिव्या व एक 11 वर्षीय की पुत्र रोहन है।