November 20, 2024

आराध्या वृद्ध महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा किया गया पतंजलि अरोग्य केंद्र का शुभारंभ*

औरैया।* ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा संचालित माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया में आराध्या वृद्ध महिला स्वम सहायता समूह के माध्यम से पतंजलि अरोग्य केंद्र का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे ने किया। कार्यक्रम के पश्चात राज्यसभा सांसद माननीय गीता शाक्य के प्रतिनिधि ऋषि पांडे द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मानित वृद्ध जानो के द्वारा संस्कृत कार्यक्रम से प्रारंभ किया गया। जिसको देखकर कार्यक्रम में आए हुए आगुंतक एवम समस्त वृद्ध जन मंत्र मुग्ध हो गये। .कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे ने कहा कि वृद्ध आश्रम में मेरा हमेशा आने का मन करता रहता है जिले की जिम्मेदारी होनी के कारण समय नही मिल पाता है, परंतु जब भी मौका मिलता है हम जरूर आते है सभी वृद्ध माता-पिता को हम अपने माता-पिता के समान समझते है अगर माता-पिता खुश है तो संसार की सभी खुशियां हमको मिल जायेगी। इसलिए सभी बच्चे अपने मात- पिता की सेवा करे जो भी हो सकेगा। हम इस वृद्ध आश्रम के लिए हमेशा करते रहेंगे , इसी क्रम में संस्था सचिव डा o राज वर्धन शुक्ला द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया एवम उन्होंने बताया कि गेल इंडिया द्वारा हफ्ते में इक दिन एमबीबीएस डॉक्टरों के माध्यम से मोबाइल वैन के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण व दवाएं दी जाती है एवम् मुख्य चिकत्सा अधिकारी के सहयोग से डॉक्टर की टीम के द्वारा महीने में 2 दिन स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरण की जाती है लेकिन आयुर्वेदिक दवाओं की लगातार सम्मानित वृद्धजन मांग कर रहे थे, जिसके परिणाम स्वरूप पतंजलि अरोग्य केंद्र की स्थापना आराध्या महिला स्वम सहायता समूह के माध्यम से की जा रही है। . जिसमे वृद्ध आश्रम में निवासरित सम्मानित वृद्धजनों को लाभ मिल सके इसके साथ जनपद औरैया के कोई भी वरिष्ठ नागरिक पतंजलि अरोग्य केंद्र का लाभ लेना चाहे तो माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आकर चिकित्सकों से परामर्श लेकर लाभ ले सकता है तथा एप्प के माध्यम से बुकिंग कर परामर्श एवम दवाएं अपने घर पर प्राप्त की जा सकती है इसी क्रम में राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम शुक्ला ने अपनी कविता मां-बाप को पूजोगे तो भगवान मिल जायेंगे। सुनाकर सभी जनमानुष को आशु पोछने पर मजबूर कर दिया। रजत पांडे ने कहा कि वर्षो से इस वृद्ध आश्रम का नाम सुन रहे थे, पर आज यहां आने का सौभाग्य मिला। इसी बीच खंड विकास अधिकारी औरैया बब्बन मौर्य ने कहा इन वृद्धजनों को चिंता करने की जरूरत नही है। इनके बेटो ने इनको घर से निकल दिया, पर इनके साथ ये सभी बेटे है और हमेशा जरूरत पड़ने पर इनका साथ देंगे। कार्यक्रम में अभ्युदाया चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष अनुराधा शुक्ला, वृद्ध आश्रम प्रबंधक नरेंद्र पाल, लेखाकार सुशील कुमार, लालमणि वर्मा,कपिल , विमलेश, आराधना आदि समस्त उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *