November 20, 2024

गौशाला के लिए नाप जोख करते राजस्व के कर्मचारी*

  1. *अजीतमल,औरैया।* नगर पंचायत अटसू में प्रस्तावित गौ शाला के लिए भूमि का राजस्व विभाग एवम् नगर पंचायत की टीम ने तलासी भूमि किया चिन्हाकन।

नगर पंचायत अटसू प्रस्तावित में गौ शाला के लिए आज तहसीलदार जीतेश वर्मा के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवम् नगर पंचायत की टीम ने सेऊपुर सहित अन्य ग्रामों में जगह का चिन्हाकन किया। राजस्व टीम में बाबूराम आर आई, अटसू राजेन्द्र सिंह बघेल लेखपाल, राज कमल दुबे क्षेत्रिय लेखपाल, रामकुमार लेखपाल, ने कई गांवों मे सरकारी जमीन की पैमाइस कर नगर पंचायत अटसू के विनय शुक्ला अधिशाषी अधिकारी, स्वदेश प्रकाश पोरवाल अध्यक्ष प्रतिनिधि, आलोक रंजन बाबू नगर पंचायत अटसू दिनेश कुमार, राजेश कुमार, मनीष कुमार आदि के साथ जाकर के जमीन को देखा गया। वही ग्राम सेऊपुर में गाटा संख्या 279, 370, 403 की जमीन को देखा गया, लेकिन ग्रामवाशियो ने ये कहते हुए आपत्ति जताई कि को जगह आप लोग चिन्हित कर रहे हैं। ये गांव में बस्ती के पास है। जिससे ग्रामवाशियों को दिक्कत होगी। मौके पर मौजूद तहसीलदार जीतेश वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर नगर पंचायत अटसू की गौशाला के लिये जमीन की तलाश की जा रही है आसपास क्षेत्र के गॉव सेऊपुर, सबलपुर आदि में जगह को चिन्हित किया गया है जिसमें किसी एक जगह को गौशाला नगर पंचायत अटसू को हैडओवर किया जायेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *