November 20, 2024

बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को आने वालीं आपदाओं से बचाव के लिए किया गया जागरूक*

*एडीएम, एसडीएम और एन डी आर एफ, फायर बिग्रेड के अधिकारी रहे मौजूद*

*अजीतमल,औरैया।* प्रदेश के ही नहीं बल्कि देश के एकमात्र पांच पवित्र यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के महासंगम पंचनद धाम क्षेत्र में विगत वर्षों आईं भीषण बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण नदी तटवर्ती इलाकों में शासन प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीमें प्रभावित गांवों में बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां और तरीके बताकर तैयारियों में लगे हुए हैं, जिसके तहत आज नदी तटवर्ती महत्वपूर्ण ग्राम जुहीखा के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आज लोगों को बाढ़ के साथ-साथ दुर्घटना से संबंधित जानकारियां देकर बचाव के टिप्स दिए गये। .जिसमें एडीएम महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रशासन पूर्ण रूप से बाढ़ के लिए तैयार है तथा सभी चिन्हित ग्रामों की जनसंख्या तथा पशुओं की जानकारी उपलब्ध करा ली गई है तथा प्रभावित ग्रामों में भी नाविक टीमें सुरक्षा संबंधित उपकरणों के साथ पूर्ण रूप से तैयार कर दीं गईं हैं जो बाढ़ आते ही सभी टीमें अपना काम शुरू कर देंगीं जिससे किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है इसके साथ लोगों ने निराश्रित पशुओं की बात उठाई जिस पर उन्होंने उचित कार्रवाई करने का अश्वासन दिया एसडीएम अजीतमल अमित कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे वहीं एन डी आर एफ टीम के एस आई अनमोल देशवाल ने बाढ़ से बचाव के लिए उपकरणों के साथ डेमो कर अनेक जानकारियां दीं साथ में विनोद कुमार एस आई जेडी मेडिकल ने हार्ट से संबंधित जानकारी दी इसके साथ अमित कुमार के साथ साथ फायर ब्रिगेड से यतींद्र कुमार ने आग से बचाव की जानकारी उपलब्ध कराई लेखपाल ग्राम प्रधान के साथ साथ तमाम लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *