जाहरवीर गोगा जी महाराज की ज्योति के साथ रात भर गाए गये गुड़गान*


बताते चले कि जनपद के यमुना नदी तट पर ततारपुर के पास छोटी गूंज निवासी चंद्र प्रकाश दुबे और छैया महाराज के भतीजे अजय द्विवेदी के घर आई लक्ष्मी स्वरूपा पुत्री की खुशी में जाहरवीर गोगा महाराज की ज्योति और उनके गुड़गानों का आयोजन किया गया जिसमें भरथना से पधारे पप्पू जोगी और उनकी टीम ने बाबा का गुणगान अपने गीतों के माध्यम से किया जिसमें जनपद जालौन और औरैया के तमाम श्रद्धालु इस आयोजन में बाबा के गुणगान और भक्ति गीतों का आनंद लेते रहे।