ब्लॉक स्तरीय सन्दर्भदाताओं का नवीन पाठ्यपुस्तकों पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न*
*डाइट में प्रशिक्षण प्राप्त करके ब्लॉक स्तर शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे एआरपी*
*अजीतमल,औरैया।* निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल मे चल रहे पांच दिवसीय ब्लॉकस्तरीय संदर्भ दाताओं का प्रशिक्षण शनिवार को सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर डाइट प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी एआरपी को प्रमाण पत्र देकर ब्लॉक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये और कहा कि ब्लॉक स्तर पर सभी सन्दर्भदाता शिक्षकों की नवीन पाठ्यपुस्तको के बारे में समझ विकसित करें।
पांच दिवसीय प्रशिक्षण में सन्दर्भदाताओं के रूप में एसआरजी सुनील दत्त राजपूत, सुभाष रंजन द्विवेदी अलका यादव व प्रथम संस्था से मुकेश कुमार ने अलग अलग सत्र लेकर नवीन पाठ्यपुस्तकों के बारे में समझ विकसित की। नवीन पाठ्यपुस्तक और संदर्शिका आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन की शुरुआत करते हुए निपुण कक्षाओं कक्षा 1 भाषा शिक्षण की योजना तथा महत्व पर से 3 में चर्चा करते हुए एनसीईआरटी आधारित पाठ्यक्रम पर प्रतिभागियों की समझ बनाई गई। प्रशिक्षण के द्वितीय एवं तृतीय दिवस में भाषा के सत्र और गणित शिक्षण से जुड़े एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ्यक्रम, संदर्शिका आदि पर प्रतिभागियों की समझ बनाते हुए तृतीय दिन के अंतिम सत्र में कक्षा 4 एवं 5 से जुड़े आयामों पर चर्चा की गई। इसके बाद प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस में सभी प्रतिभागियों के साथ अंग्रेजी भाषा के सत्रों पर समझ बनाते हुए सहयोगात्मक पर्यवेक्षण से जुड़े बिंदु पर द्वि-पक्षीय चर्चा करते हुए समझ बनाई गई। प्रशिक्षण के अंतिम दिन शनिवार को ब्लॉक स्तर पर आए हुए सभी प्रतिभागियों द्वारा ब्लॉक पर शिक्षकों के साथ प्रशिक्षण सत्र कैसे आयोजित किये जाएंगे, इस पर अपना ब्लॉकवार प्रस्तुतिकरण दिया। प्रशिक्षण से जुड़े अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षण प्रभारी डाइट प्रवक्ता श्याम बाबू शर्मा द्वारा प्रशिक्षण के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों के साथ प्रशिक्षण का समापन किया।