शातिरों ने पत्रकार को बनाया निशाना, जेब काटकर पार किये 31 हजार*
औरैया 2 अगस्त।* जिले में इन दिनों चोरी, टप्पेबाजी, उचक्कई एवं जेबकट की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। अपराधी बेखौफ होकर लगातार ताबड़ तोड़ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जैसे उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं। लगातार घटनाओं के बाद बीते रोज भी उन्होंने एक पत्रकार को निशाना बनाया और उसकी जेब काटकर 31 हजार रुपए पार कर दिये। पत्रकार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर शातिरों की तलाश शुरू कर दी है।
सदर कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में एक दैनिक समाचार पत्र के जिला संवाददाता गौरव श्रीवास्तव पुत्र दिनेश चंद्र निवासी मोहल्ला गोविंद नगर दक्षिणी औरैया ने बताया कि वह गुरुवार की सुबह ककोर मुख्यालय गए थे। दोपहर करीब तीन बजे वह वापस औरैया आने के लिए एक ऑटो में बैठे, जिसमें पीछे की सीट पर एक महिला पहले से ही बैठी थी और मेरे बैठने के कुछ देर बाद ही एक युवक भी आकर बैठ गया। इसके बाद युवक उड़नपुरा तथा महिला बमुरीपुर उतर गई।जबकि प्रार्थी औरैया में दिबियापुर रोड पर राधिका गैस एजेंसी के सामने उतरा। कुछ देर बाद ही प्रार्थी को उसके मिलने वाले लोगों ने बताया कि उसकी पैंट की जेब फटी हुई है। जब उसने अपनी पेंट देखी तब उसे अपनी जेब कट जाने की जानकारी हुई। प्रार्थी ने बताया कि उसके भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके लिए वह अपनी जेब में 31 हजार रुपए रखे था। शातिरों ने जेब काटकर यह रुपए पार कर दिये। घटना की जानकारी पत्रकार ने अपने अन्य साथियों और पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस जांच पड़ताल और सीसीटीवी खंगालने में जुट गई। सीओ सिटी एमपी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर एक अज्ञात पुरुष व एक महिला के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस लगातार संदिग्ध शातिरों की तलाश में जुटी है। जल्दी ही वह पुलिस की गिरफ्त में होंगे और सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।