रजवाहा में डूबने से बालक की मौत*

कार्तिक पुत्र राजेश कुमार दोहरे उम्र करीब 5 वर्ष निवासी शहवाजपुर थाना सहार औरैया अपने पिता के साथ खेत से वापस आ रहा था तभी पिता से दूर होकर बंबा में फिसल गया जिस कारण वह बंबा में डूब गया पिता ने जब मुड़ कर पीछे देखा तो बालक रजवाहा में डूब रहा था आसपास खेतो में काम कर रहे लोगो के सहयोग से बाहर निकाला गया बंबा से निकलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहार ले कर जाया गया जिसको डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर मौके थानाध्यक्ष सहार अजय कुमार मौके पर पहुंचे शव की पंचायत नामा की कार्यवाही की वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।