फाल्ट आने से 4 घंटे बाधित रही विद्युत आपूर्ति*
*भीषण गर्मी में लोगो का जीना हुआ दुश्वार*
*कंचौसी,औरैया।* असेनी पॉवर हाउस से जुड़े नोंगवा फीडर में 4 घंटे और कंचौसी फीडर में फाल्ट आने से 3 घंटे बाधित रही 10 गांवों की विद्युत आपूर्ति।लोग गर्मी और उमस से बेहाल रहे। तो वही बात करे बिहारीपुर फीडर की तो लोगो ने बताया सुबह के समय जितनी बिजली देते है।उसमे 50 बार तो ट्रिपिंग करती रहती है। यह समस्या काफी दिनों से चली आ रही है, लेकिन विद्युत विभाग की ओर से उपभोक्ताओं द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक कोई हल नहीं निकाला गया है। फाल्ट होने पर जब तक 5,6 घंटे बीत नही जाते तब तक सही नही करवाते है। बाद में पूरे दिन कटौती कर लेते है। ऐसे में पेयजल आपूर्ति की भी दिक्कत हो जाती है।उपभोक्ता नंदू शर्मा, चतुर कुमार, लारा गुप्ता, मोनू चौहान, राहुल तिवारी, ओमजी पांडेय आदि लोगो का कहना है कि गर्मी में बिजली का यही हाल होता है, थोड़ी सी बारिश और हवा में बिजली आपूर्ति घंटो बाधित हो जाती हैं।शिकायत करने के बावजूद कोई समस्या का समाधान नहीं होता है। जेई राजेश कुमार ने बताया विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।