विश्व स्तनपान दिवस पर हुई स्वास्थ उपकेंद्र कोठीपुर में हुई गोष्ठी*
*छः माह तक शिशु माँ के दूध के अलावा और कुछ नही पिलाना चाहिए*
फफूँद l औरैया l
मंगलवार को गांव कोठीपुर के उप स्वास्थ केंद्र पर विश्व स्तनपान दिवस के अंतर्गत स्तनपान सप्ताह का सुभारम्भ हुआ,गोष्ठी में उप स्वास्थ अधिकारी अंकिता पाल ने बताय कि
6 माह तक शिशु को केवल मां का दूध ही पिलाऐ मां के दूध में बच्चों के लिए जरूरी सभी पोषक तत्वों के अलावा पानी भी पर्याप्त होता है अतः 6 माह तक शिशु को पानी ना पिलाए यहां तक की गर्मियों में भी नहीं केवल मां का दूध ही पिलाए शिशु एक स्तन से दूध पीने के बाद यदि चाहता हो तो दूसरे स्तन से भी दूध पीलाएं l कई बार शिशु एक स्तन से दूध पीकर ही संतुष्ट हो जाता है दूसरी बार उसे दूसरे स्तन से दूध पिलाएं,अधिकांश शिशु एक बार में 5 मिनट से 20 मिनट तक स्तनपान करते है l शिशु बीमार हो तब भी स्तनपान जारी रखें रात में माँ को अधिक दूध बनता है अतः रात में शिशु को अधिक बार स्तनपान कराएँ,बोतल का इस्तेमाल करने से बच्चों को बीमारी एवं मृत्यु का खतरा रहता है l इस अवसर पर आयुष्म एएनएम अंजू दुबे आशा किरण कठेरिया आंगनबाड़ी सहाय का प्रेमवती तथा ग्राम कोठीपुरा की समस्त गर्भवती महिलाएं व धात्री महिलाएं जो सभी स्तनपान कर रहे हैं उपस्थित रही l