November 19, 2024

महाशक्ति पत्रिका का हुआ विमोचन

🟥 मीरजापुर – मंजिलें भी जिद्दी है, रास्ते भी जिद्दी है…। देखते हैं कल क्या हो ,अपने हौसले भी जीद्दी है । यह उद्गार इनर व्हील की डिसट्रिक्ट चेयरमैन आशा अग्रवाल ने इनर व्हील क्लब आफ मिर्जापुर की ऑफिशल विजिट के अवसर पर खेतन भवन में रखें। सुबह 9:00 बजे एग्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक में पंजिकाओं का निरीक्षण होटल गैलेक्सी किया गया ।तत्पश्चात महिलाओं की समस्याओं को देखते हुए त्रिमुहानी पर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी  के सहयोग से डीसी मैंम के हाथों पिन्क टॉयलेट का उद्घाटन कराया गया ।इसके पश्चात खेतान भवन में इनर व्हील क्लब के सदस्यों की उपस्थिति में कोलर सेरेमनी हुई। क्लब अध्यक्ष नंदिनी मिश्रा द्वारा डीसी मैम को बुके और अंगवस्त्रम् देकर स्वागत किया गया। इनरव्हील क्लब ऑफ़ मिर्ज़ापुर जो सेवा के लिए मिर्जापुर में एक उदाहरण बन चुका है उसने इस कार्यक्रम के दौरान 101 हाइजीन पैकेट कुष्ठ रोगियों के लिए, एक साइकिल, एक सिलाई मशीन व एक टैबलेट जरूरतमंद को दिया। इस दौरान क्लब एडिटर सत्यं बदा सिंह द्वारा संपादित महाशक्ति पत्रिका का विमोचन कराया गया ।क्लब के सदस्यों नेहा मिश्रा, रागिनी त्रिपाठी, आरती खंडेलवाल उनकी टीम द्वारा गणेश वंदना, कजरी, नशा मुक्ति पर नाटक प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए गए सचिव शुभा खंडेलवाल द्वारा क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस समारोह के दौरान ही मिर्जापुर की तीन मातृ शक्तियों जिसमें ब्रह्माकुमारी की बिंदु दीदी, बिनानी मैनेजमेंट की जीशान आमिर और प्रसिद्ध लोक गायिका उषा गुप्ता को अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान मिर्जापुर के सम्मानित पत्रकार बंधुओ का भी सम्मान किया गया। क्लब की डायरेक्टर विभा वैदय द्वारा डीसी मैम का परिचय सभी से कराया गया। डीसी मैंम ने अपने उद्बोधन में इनर व्हील क्लब आफ मिर्जापुर द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अंशु अग्रवाल द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का संचालन पूजा अग्रवाल और बिंदु रैदानी द्वारा किया गया। इस दौरान दीपा सर्राफ,निहारिका सेठ, अपराजिता सिंह, कृष्णा सिंह, परमजीत कौर, आरती खंडेलवाल, जय श्री, गौरी, निशि सिंघानिया, वंदना,अलं बदा, सीमा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

✍️वर्षा पाठक

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *