_शौचालयों (इज्जत घरों ) का सभी संबंधित एडीओ पंचायत शुक्रवार तक सत्यापन कर सूचना उपलब्ध कराये।_*
*_कार्य को आपूर्ति समिति (सप्लाई चैन) बनाकर सामग्री प्राप्त कराये।_*
*_कार्य को मनरेगा से कराया जाए जिससे पंजीकृत मजदूरों को मजदूरी मिल सके।_*
*_01 अगस्त से ग्राम सचिवालयों को कराये सक्रिय, संबंधित अधिकारी /कर्मचारी निर्धारित समय पर होंगे उपस्थित।_*
*_प्रत्येक विकासखंड के पांच-पांच मॉडल ग्रामों के मानकों की नामित अधिकारी सत्यापन कर आख्या कराये उपलब्ध।_*
*_औरैया 29 जुलाई 2024_* – जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट समिति की बैठक में व्यक्तिगत शौचालयों (इज्जत घर) के निर्माण /प्रथम किस्त व द्वितीय किस्त के आवंटन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 02 अगस्त 2024 तक सभी संबंधित एडीओ पंचायत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कर प्रत्येक दशा में आख्या उपलब्ध कराएं जिससे पात्र को किस्त जारी की जा सके और कार्य प्रारंभ हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्य के लिए मनरेगा के पंजीकृत मजदूरों को लगाया जाए तथा सामग्री आपूर्ति के लिए ग्रामवार (पात्रों) की आपूर्ति समिति बनाकर निर्माण सामग्री आपूर्ति कराये जिससे कार्य तेजी से एकरूपता के साथ हो सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जिसके द्वारा शिथिलता /लापरवाही बरती जाएगी उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी गौतम को निर्देश दिए कि वह प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त प्रेषण किए जाने के लिए स्वयं भी समीक्षा करें जिससे अग्रिम किस्त समय से निर्गत की जा सके। उन्होंने सभी संबंधितों से कहा कि वह डिजिटल डायरी भी बनाएं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को मॉडल ग्रामों के निरीक्षण हेतु नामित किया जाए जिससे वह मॉडल ग्रामों के मानकों का सत्यापन करते हुए आख्या उपलब्ध कराये।
जिलाधिकारी ने समस्त सात विकास खण्डों के पांच-पांच ग्रामों को चिन्हित कर 01 अगस्त से 14 अगस्त 2024 तक साफ-सफाई सहित बेहतर कार्य करने को कहा। उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधानों को यह भी बताया कि जिनके द्वारा ग्रामों में अच्छा कार्य करायेंगे उनको 15 अगस्त 2024 को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 01 अगस्त से 14 अगस्त 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में चलाया जाएगा इसके तहत नालियों सहित कचरा आदि की सफाई, जगह-जगह घूरों के ढेरों को हटवाने तथा आवागमन के रास्तों पर उगी झाड़ियों को कटवाने का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम सचिवालय को सक्रिय किए जाने के लिए सभी व्यवस्थाएं 31 जुलाई 2024 तक पूर्ण कर ली जाएं। जिससे 01 अगस्त 2024 से नामित अधिकारी /कर्मचारी निर्धारित समय के अनुरूप बैठकर ग्राम पंचायतों की विभिन्न समस्याओं तथा जनकल्याणकारी लाभपरक योजनाओं के पात्रों के आवेदन प्राप्त करते हुए उनके पंजीकरण कराते हुए पात्रता के अनुरूप कार्यवाही करते हुए लाभान्वित कराएंगे। उन्होंने सभी उपस्थित ग्राम प्रधानों से अपेक्षा की कि वह अपनी अपनी ग्राम सभा को मॉडल ग्राम सभा बनाने के लिए अच्छा कार्य करते हुए अपने आपको ग्रामजनों का सेवक मानकर कार्य करें जिससे उनका कार्यकाल यादगार के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपको यह अवसर मिला है उसमें ग्राम पंचायत /ग्राम पंचायत वासियों के कार्यों को सूचीबद्ध कराये जिससे कार्य समयबद्धता के साथ पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा में नालियों में एंटी लार्वा एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, बरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी करुणा पति मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार, समस्त एडीओ पंचायत सहित ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।