_शिक्षा में बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रवक्ताओं की सुनिश्चितता के लिए मांग पत्र भेजा जाए।_*
_विद्यालयों में निर्माण संबंधी अवशेष कार्यों को निर्माणदाई संस्था द्वारा शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण कराये।_*
*_विद्यालयों का निरीक्षण रोस्टर बनाकर सुनिश्चित किया जाए।_*
*_औरैया 29 जुलाई 2024_*- जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में राजकीय माध्यमिक विद्यालय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ आयोजित बैठक में शिक्षण कार्य के साथ-साथ अन्य प्रयोगात्मक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं विद्यालय में सुव्यवस्थित की जाए जिससे प्रयोगात्मक शिक्षा भी दी जा सके। उन्होंने कहा कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों/ शिक्षिकाओं की कमी को पूर्ण करने के लिए सक्षम अधिकारी को अनुरोध पत्र प्रेषित करें। उन्होंने राजकीय माध्यमिक विद्यालय की स्वच्छता हेतु सफाई कर्मी व रात्रि चौकीदारी हेतु चौकीदार की व्यवस्था ग्राम चौकीदार से कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि राजकीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में होने वाले निर्माण कार्यों के पूर्ण कराए जाने की समय सीमा से समस्त प्रधानाचार्य जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत कराये। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के शिक्षण कार्य में लगे सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हुए उन्हें बेहतर बनाने में अपना योगदान दें जिससे वह अपनी मंजिल को पाने में विफल न हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित समस्त प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।