ग्राम कोठीपुर के समुदायिक केंद्र पर सास-बहू और बेटा सम्मेलन आयोजित हुआ*
*समुदायिक उपकेंद्रों पर आशाओं के माध्यम से हो रहा है आयोजन*
*फफूँद,औरैया।* सोमवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोठीपुर में सास बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। समुदाय उपकेंद्र स्तर पर आशाओं के माध्यम से सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सास और बहू के मध्य समन्वय एवं संवाद को उनके पारस्परिक अनुभवों के आधार पर रुचिकर खेलो और गतिविधियों के माध्यम से बेहतर किया जा सके, जिससे वह प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणा व्यवहार एवं विश्वास में बदलाव ला सके। प्रायः यह देखा गया है की परिवार में लगभग सभी निर्णय में पुरुषों की सहमति सर्वोपरि होती है। .इसलिए सास बहू सम्मेलन के दौरान पुरुष सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बेटा का प्रतिभा किया जाना आवश्यक है सम्मेलन में कई सैकड़ा परिवार से बेटा और बहू ने प्रतिभाग किया जिसमें विगत 1 वर्ष के दौरान नव विवाहित दम्पत्ति जोखिम वाली गर्भवती महिला ऐसी दंपति जिन्होंने परिवार नियोजन का कोई भी साधन नहीं अपनाया है ऐसे दंपति जिनमें तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं आदर्श दंपत्ति ऐसी दंपति जिनका विवाह से 2 वर्ष बाद पहला बच्चा हुआ हो जिनके पहले बच्चे से दूसरे बच्चे में काम से कम 3 वर्ष का अंतराल हो या दंपति ने दो बच्चों के बाद स्थाई साधन अपनाया है ऐसे लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में कोठी पर बनारपुर जैतपुर करही डेरा बंजारन नियामतपुर पूर्व फतेह सिंह से 6 आशाए 50 सास 63 बहू और 15 बेटा सहित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंकितापाल एएनएम अंजू दुबे आदि रहे।