बारिश से कच्चा मकान ढहा, परिबार खुले आसमान में रहने को मजबूर*
*अजीतमल,औरैया।* बीते दिनों से हो रही भीषण बारिश से गरीबों की जान पर आ पड़ी है। तेज धूप से कच्चे घरों में उपजी चटकन ने घरों को गिराना शुरू कर दिया है। बेसहारों को खुले आसमान में रहकर जीवन यापन करना पड़ रहा है। सरकारी नाइन्तजाम लोगों को सरकारी दावों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत हैदर के मजरा महाराज पुर निवासी कैलाश बाबू अपने परिवार के साथ अपने पुस्तैनी कच्चे घर में गुजर बसर कर रहा था। कई बार सरकारी आवास के लिए शासन प्रसासन से गुहार लगाई मगर सुबिधा शुल्क देने में असमर्थता जताने पर हमेशा निराशा ही हाँथ लगी। बेबसी में सिर पर बज्रपात बन टूटी बारिश के कहर ने राजेश के सिर से आशियाना छीन लिया। दिलचस्प बात तो यह है कि आज तक कोई जिम्मेदार इस पीड़ित परिवार की सुध लेने भी नही पंहुंचा है। इलाकाई लेखपाल किसन सिंह ने बताया कि जानकारी फोन द्वारा मिली है। समय निकालकर मौका मुआयना किया जाएगा।