*नरोत्तमपुर में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन*
*औरैया।* जनपद न्यायाधीश ग्रीश कुमार वैश्य के निर्देशन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज सीनियर डिवीजन स्वाती चन्द्रा के संयोजकत्व में शनिवार को क्षेत्र के ग्राम नरोत्तमपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं के सम्बंध में नियम एवं कल्याणकारी योजनाएं, पॉक्सो एक्ट, स्थाई लोक अदालत, बच्चों में मोबाइल व टीवी के दुष्प्रभाव आदि के सम्बंध में जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया।
ग्राम नरोत्तमपुर में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का प्रधान अनुज पाल ने शुभारम्भ किया। उन्होंने ग्रामीणों से शिविर में दी जाने वाली जानकारी से लाभ उठाने की अपील की। शिविर का संचालन कर रहे पीएलवी लालता प्रसाद ने बच्चों में मोबाइल व टीवी के दुष्प्रभाव की जानकारी दी। पीएलवी रविदत्त ने महिलाओं के सम्बंध में नियम व कल्याणकारी योजनाओं एवं साफ-सफाई आदि की जानकारी देकर जागरूक किया। पीएलवी पायल राठौर ने स्थाई लोक अदालत के लाभ आदि के सम्बंध में जानकारी देकर जागरूक किया। इसके साथ ही 29 जुलाई से आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया। शिविर में पीएलवी सुधा गुप्ता, मीनाक्षी दुबे, जुबली, मयंक पुरवार, रानी देवी, पुष्पा, मालती, शैलेष कुमार, विकास कुमार, मुन्नालाल, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।